Page Loader
आईफोन 15 प्रो पर मिलेगा बड़ा कैमरा बंप और सबसे पतले बेजल्स, जानिए सभी फीचर्स
आईफोन 15 प्रो A17 चिपसेट द्वारा संचालित होगा (तस्वीर: 9टू5मैक)

आईफोन 15 प्रो पर मिलेगा बड़ा कैमरा बंप और सबसे पतले बेजल्स, जानिए सभी फीचर्स

Apr 08, 2023
01:48 pm

क्या है खबर?

ऐपल इस साल सितंबर महीने में अपने आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हो सकते हैं। कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन सीरीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन आईफोन 15 प्रो के संभावित डिजाइन के कथित रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार, इसमें बड़ा कैमरा बंप, म्यूट बटन और यूनिफाइड वॉल्यूम बटन दिया जा सकता है।

फीचर्स

आईफोन 15 प्रो के संभावित फीचर्स

ऐपल आईफोन 15 प्रो को एक टाइटेनियम फ्रेम और पतले बेजल्स के साथ एक राउंड-एज डिजाइन में पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो एक बड़े कैमरा बम्प के साथ आएगा। इसके अगली जनरेशन के ऐपल A17 बायोनिक चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है और इसमें USB टाइप-C पोर्ट दिया जा सकता है। आईफोन 15 प्रो मैक्स में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है, जो 6x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा।