ऐपल जारी करने जा रही है iOS 17, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
क्या है खबर?
ऐपल ने अपने आईफोन 15 सीरीज को पेश कर दिया है। इसके तहत कंपनी ने 4 मॉडल पेश किए हैं और ये 22 सितंबर से उपलब्ध हो जाएंगे।
हालांकि, जो लोग बजट या अन्य कारणों के चलते अपने पुराने आईफोन को अपग्रेड नहीं करना चाहते हैं वो नए अपडेट के जरिए सॉफ्टवेयर से जुड़े नए फीचर्स पा सकते हैं।
ऐपल 18 सितंबर, 2023 को नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 जारी करेगी।
सॉफ्टवेयर
नेम ड्रॉप से 2 आईफोन को पास लाकर शेयर कर सकेंगे कांटैक्ट्स
यूजर्स हार्डवेयर के मामले में भले ही नए आईफोन का अनुभव न ले पाएं, लेकिन नया अपडेट सॉफ्टवेयर के मामले में यूजर्स को नए फीचर्स प्रदान करेगा।
यूजर्स को फोन ऐप, मैसेज, फेसटाइम सहित लाइव वॉयसमेल, फेसटाइम ऑडियो और वीडियो मैसेज आदि कई नए फीचर मिलेंगे।
इसका कांटैक्ट पोस्टर यूजर्स को यह कस्टमाइज करने देता कि इनकमिंग कॉल के दौरान वो कैसे दिखें।
नया नेम ड्रॉप फीचर 2 आईफोन को पास में लाकर कांटैक्ट शेयर करने की सुविधा देता है।
आईमैसेज
iOS 17 में मिलने वाले अन्य फीचर्स
iOS 17 में एक बड़ा बदलाव आईमैसेज में देखने को मिलेगा।
ऐपल ने कैमरा, फोटो, स्टिकर, ऐपल कैश, ऑडियो, लोकेशन शेयरिंग जैसे फीचर्स को आसानी से एक्सेस करने के लिए कीबोर्ड में एक नया ड्रॉअर दिया है।
ऐपल लाइव स्टिकर्स फीचर के जरिए यूजर्स अपनी तस्वीरों से बेकार हिस्से को हटाने और उसे बेहतर बनाने के लिए उसमें कई तरह के इफेक्ट जोड़ सकते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ अन्य मशीन लर्निंग सुधार किए गए हैं।
फीचर्स
साइड डिवाइस की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे आईफोन
नए अपडेट में चेक इन नाम का सेफ्टी फीचर दिया गया है। यह यूजर्स को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचने पर परिवार या दोस्तों को सूचित करने की सुविधा देता है।
अन्य फीचर्स में सफारी में प्राइवेट ब्राउजिंग, पासकी के लिए समर्थन, हेल्थ ऐप में नया मेंटल हेल्थ फीचर और ऑफलाइन मैप्स आदि दिए गए हैं।
नए अपडेट में यूजर्स अपने आईफोन को डिजिटल फोटो फ्रेम और घड़ी आदि के रूप में साइड डिवाइस की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।
स्टैंडबाय
इन आईफोन मॉडल को मिलेगा अपडेट
नए अपडेट में ऐपल म्यूजिक, एयरप्ले, एयरटैग, होम ऐप, रिमाइंडर, सिरी आदि के लिए भी कई अपडेट दिए गए हैं।
नया अपडेट आईफोन XR और उससे ऊपर के मॉडल के लिए उपलब्ध होगा यानी लगभग 4-5 साल पुराने आईफोन यूजर्स भी नए अपडेट का आनंद ले पाएंगे।
iOS 17 के कुछ फीचर्स सभी देशों या क्षेत्रों के लिए उपलब्ध नही हैं। ऐसे में यूजर्स अधिक जानकारी के लिए ऐपल की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज में पहली बार टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया है।
नए आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये, 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये है।
आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स को1,34,900 रुपये और 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
ऐपल ने वॉच सीरीज 9, वॉच अल्ट्रा 2 और वॉच SE भी पेश किया है। इसके अलावा टाइप-C चार्जिंग केस वाला एयरपॉड्स प्रो भी पेश किया गया है।