
आईफोन 14 सीरीज में आ रही सिम कार्ड की समस्या, जानें कंपनी ने क्या कहा
क्या है खबर?
ऐपल आईफोन 14 सीरीज के यूजर्स लगातार किसी न किसी समस्या का सामना कर रहे हैं।
MacRumors के मुताबिक, अब आईफोन 14, 14 प्लस, 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स में सिम कार्ड को लेकर समस्या आ रही है। यूजर्स को 'सिम नॉट सपोर्टेंड' का मैसेज मिल रहा है और कई बार फोन फ्रिज होने जैसी समस्या है।
इस समस्या पर ऐपल ने कहा है कि इस बग की जानकारी मिल गई है, जिसे ठीक करने पर काम जारी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
लगातार खामियों से गुजर रही है आईफोन 14 सीरीज
आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन यूजर्स अभी भी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
अब सोशल मीडिया पर कई शिकायतों से पता चला कि आईफोन 14 सीरीज के मॉडल पर सिम कार्ड सपोर्ट न करने की समस्या आ रही है।
कंपनी ने इस समस्या पर ध्यान तो दे दिया है, लेकिन फ्लैगशिप स्मार्टफोन से इन जैसी समस्याओं की अपेक्षा नहीं की जाती है।
सुझाव
समस्या से निपटने के लिए ऐपल का सुझाव
ऐपल का दावा है कि 'सिम नॉट सपोर्टेड' बग एक सॉफ्टवेयर समस्या की वजह से है, ना कि हार्डवेयर की वजह से।
कंपनी ने यूजर्स से अनुरोध करते हुए है कहा है कि वे कुछ मिनट तक प्रतीक्षा करें, जब तक पॉप-अप टैक्स्ट गायब न हो जाए।
अगर इसके बाद भी किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो यूजर्स को ऐपल स्टोर्स या कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर के पास जाने की बात कही गई है।
समस्याएं
आईफोन 14 सीरीज को करना पड़ा है कई बग्स का सामना
इससे पहले आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स पर इनकमिंग कॉल और ऐप नोटिफिकेशन में देरी या डिलीवरी न होने वाली समस्या सामने आई थी।
आईफोन 14 मॉडल में कार प्ले फोन कॉल के दौरान माइक्रोफोन की वॉल्यूम कम आने की समस्या भी देखी गई।
वहीं आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स पर मोड के बीच लॉन्च या स्विच करने के लिए कैमरा धीमे काम करने की समस्या को भी देखा गया है।
अपडेट
खामियों को दूर करने के लिए जारी किया गया था अपडेट
ऐपल ने इन कमियों को ठीक करने के लिए iOS 16.0.3 अपडेट जारी किया था, जिसका आकार 1GB है। यह आईफोन 8 और इससे अपग्रेड आईफोन सीरीज के लिए है।
अपने डिवाइस को मैन्युअल रूप से अपडेट करने के लिए आप सेटिंग > जनरल > सॉफ्टवेयर अपडेट में जा सकते हैं।
बता दें, iOS 16.1 की टेस्टिंग डेवलपर्स और बीटा टेस्टर्स द्वारा की जा रही है, जिसे अक्टूबर के अंत तक रोल आउट कर दिया जा सकता है।