ऐपल के एयरपॉड्स भी अब होंगे 'मेड इन इंडिया', फॉक्सकॉन के हैदराबाद प्लांट में होगा निर्माण
आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल अपने एयरपॉड्स वायरलेस ईयरबड्स का उत्पादन हैदराबाद स्थित फॉक्सकॉन के प्लांट में शुरू करेगी। इसके बाद अब मेड इन इंडिया आईफोन के साथ ही जल्द ही मेड इन इंडिया एयरपॉड्स भी देखने को मिलेंगे। फॉक्सकॉन अपने हैदराबाद प्लांट में एयरपॉड्स बनाएगी और फैक्ट्री में दिसंबर तक बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। बता दें क फॉक्सकॉन टेक दिग्गज ऐपल की बड़ी सप्लायर कंपनियों में से एक है।
ट्रू वायरलेस स्टीरियो में सबसे आगे है ऐपल
ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) के क्षेत्र में ऐपल के एयरपॉड्स वैश्विक स्तर पर काफी आगे हैं। रिसर्च कंपनी कैनालिस ने बताया कि वर्ष 2022 की अंतिम तिमाही के दौरान ऐपल ने अपना प्रभुत्व रखते हुए TWS बाजार हिस्सेदारी का लगभग 36 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रखा। ऐपल के बाद सैमसंग के पास 7.5 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी थी। इसके अलावा शाओमी के पास 4.4 प्रतिशत, बोट के पास 4 प्रतिशत और ओप्पो के पास 3 प्रतिशत का हिस्सा था।
पहली बार फॉक्सकॉन को मिला एयरपॉड्स बनाने का ऑर्डर
कुछ महीने पहले ही रिपोर्ट्स आई थी कि फॉक्सकॉन ने एयरपॉड्स बनाने का ऑर्डर हासिल कर लिया है। उसके बाद यह खबर भी आई थी कि एयरपॉड्स के उत्पादन के लिए फॉक्सकॉन भारत में निवेश करेगी। फॉक्सकॉन 70 प्रतिशत आईफोन का निर्माण करती है और पहली बार इसे एयरपॉड्स का ठेका मिला है। इससे पहले चीनी कंपनियां ही एयरपॉड बनाती थीं। हालांकि, ऐपल धीरे-धीरे चीन पर अपनी निर्भरता कम कर रही है और भारत में विश्वास दिखा रही है।
भारत में फॉक्सकॉन के हैं 9 परिसर और 30 से अधिक फैक्ट्रियां
ऐपल द्वारा चीन से अपनी निर्भरता कम करने के बाद उसकी ताइवानी सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन भी भारत में निवेश कर रही है और नए निवेश के रास्ते तलाश रही है। बीते दिन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन ने कहा कि भारत में उसके 9 परिसर हैं और इनका कुल आकार 500 से अधिक फुटबाल फील्ड के बराबर होगा। फॉक्सकॉन ने यह भी कहा कि भारत में उसकी 30 से अधिक फैक्ट्रियां हैं।
फॉक्सकॉन की सहयोगी कंपनी बनाएगी आईफोन के ये पार्ट्स
फॉक्सकॉन की एक सहयोगी यूनिट फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट (Fii) को लेकर भी तमिलनाडु और कर्नाटक में निवेश करने की रिपोर्ट हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Fii के प्लांट में ऐपल के आईफोन के लिए स्क्रीन, बाहरी कवर और अन्य मैकेनिकल कंपोनेंट्स का निर्माण होगा। फॉक्सकान कर्नाटक में भी प्लांट खोलने के लिए निवेश की योजना बना रही है। रिपोर्ट में बताया गया था कि इससे लगभग 1 लाख नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।