इंस्टाग्राम ला रही है ये नए फीचर्स, यूजर्स और क्रिएटर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
इंस्टाग्राम ने घोषणा की है कि वह एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले कंटेंट पर और अधिक कंट्रोल मिलेगा। अब यूजर्स जब भी कोई रिकमेंडेड पोस्ट देखेंगे तो वो एक नया "इंट्रेस्टेड" बटन सेलेक्ट कर पाएंगे। इससे ऐप को यह पता चलेगा कि यूजर्स किस तरह का कंटेंट देखना पसंद करते हैं। इससे यूजर्स फालतू के सुझाए गए कंटेंट की जगह अपनी पसंद का कंटेंट देख पाएंगे।
क्रिएटर्स के लिए ट्रांसपेरेंसी टूल पर काम कर रही है इंस्टाग्राम
इंट्रेस्टेड बटन जैसा नया कंट्रोल फीचर इंस्टाग्राम के वर्तमान पर्सनलाइजेशन कंट्रोल में शामिल हो गया है। इसमें सुझाए गए पोस्ट्स पर "नॉट इंट्रेस्टेड" और रिकमेंडेशन को "स्नूज" करने की सुविधा है। क्रिएटर्स के लिए एक नए ट्रांसपेरेंसी टूल पर भी इंस्टाग्राम काम कर रही है। नए ट्रांसपेरेंसी नोटिफिकेशन फीचर के जरिए कंपनी यह प्रयोग कर रही है कि वॉटरमार्क के कारण क्रिएटर्स के रील्स की रीच कब सीमित हो सकती है।
वॉटरमार्क कंटेंट वाले पोस्ट की रीच होगी कम
इंस्टाग्राम का कहना है कि नया फीचर क्रिएटर्स को यह समझने में मदद करेगा कि कुछ रील्स नॉन-फॉलोअर्स तक क्यों नहीं पहुंचाई जा रही हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम ने यह नहीं बताया कि वह किस तरह के वॉटरमार्क का जिक्र कर रही है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी टिक-टॉक के उन वीडियो के बारे में कह रही है, जिसे उसके प्लेटफॉर्मों पर इंस्टाग्राम रील्स के रूप में रीपोस्ट किया जाता है।
भविष्य में और ट्रांसपेरेंसी टूल्स की योजना
ऐप के एल्गोरिदम और रैंकिंग प्रक्रियाओं से जुड़े फीचर्स की घोषणा इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी द्वारा प्रकाशित एक नए ब्लॉग पोस्ट में की गई। उनके मुताबिक, इंस्टाग्राम भविष्य में अकाउंट स्टेटस में और अधिक ट्रांसपेरेंसी टूल्स जोड़ने की योजना बना रही है। ब्लॉग पोस्ट में विस्तार से यह भी बताया गया कि ऐप के विभिन्न हिस्सों में कंटेंट को कैसे रैंक किया जाता है। ऐप यूजर्स के लाइक, शेयर, कमेंट के आधार पर उनके फीड को रैंक करता है।
स्टोरीज और एक्सप्लोर पेज को इस आधार पर किया जाता है रैंक
स्टोरीज को इस आधार पर रैंक किया जाता है कि यूजर्स कितनी बार किसी अकाउंट की स्टोरीज देखते हैं और कितनी बार यूजर्स उस अकाउंट की स्टोरीज को लाइक या DM करते हैं। एक्सप्लोर पेज को इस आधार पर रैंक किया जाता है कि कोई पोस्ट कितनी लोकप्रिय है, किस प्रकार की पोस्ट के साथ इंटरैक्ट किया है और उस कंटेंट को पोस्ट करने वाले के साथ कितना इंटरैक्शन है।
इस आधार पर रैंक होती हैं रील्स
रीलों को लाइक, सेव और रील पोस्ट करने वाले अकाउंट के साथ यूजर्स के इंटरैक्शन के आधार पर रैंक किया जाता है। इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा ने हाल में कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित रिकमेंडेशन से इंस्टाग्राम में 24 प्रतिशत बढ़त हुई।
ओरिजनल कंटेंट है इंस्टाग्राम की प्राथमिकता
इंस्टाग्राम ने दिसंबर में अकाउंट स्टेटस हब का विस्तार किया। इससे बिजनेस और क्रिएटर्स को यह समझना आसान हुआ कि उनका कंटेंट नॉन-फॉलोअर्स जैसे एक्सप्लोर, रील्स और फीड रिकमेंडेशन के योग्य है या नहीं। क्रिएटर्स यह भी जान सकते हैं कि उनका कंटेंट कंपनी के रिकमेंडेशन गाइडलाइन का उल्लंघन तो नहीं करता। रील्स टैब और फीड पर रीपोस्ट कंटेंट की जगह ओरिजनल कंटेंट को प्राथमिकता देने के लिए इंस्टाग्राम ने पिछले साल रैंकिंग सिस्टम बदलाने की घोषणा की थी।