वेल्स: महिला को पैक्ड फूड में मिला मरा हुआ सांप, जानिए पूरा मामला
यूनाइटेड किंगडम (UK) के वेल्स में स्थित एल्डि नामक सुपरमार्केट स्टोर के पैक्ड फूड के अंदर मरा हुआ सांप निकलने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने स्टोर से प्रीमियम गुणवत्ता वाले कोरल बेक्ड बीन्स का पैक्ड डिब्बा खरीदा, लेकिन घर पहुंचने के बाद जब उसने डिब्बा खोला तो उसके अंदर मरा हुआ सांप देखकर वह काफी डर गई। इसके बाद महिला ने डिब्बा पैक करके स्टोर में जाकर शिकायत करने का फैसला किया।
क्या है मामला?
26 वर्षीय अज्ञात महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए वेल्स के रोंडाडा साइनॉन टैफ के पोर्थ में स्थित स्थानीय एल्डि से खरीदे गए डिब्बे की तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में डिब्बे का ढक्कन खुला हुआ है और ऊपर ग्रे रंग और कुछ विशिष्ट चिन्हों वाला मरा हुआ सांप पड़ा हुआ है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'उम्मम... क्या मेरे बीन्स के डिब्बे में सांप है?'
शिकायत करने के लिए डिब्बा सहित स्टोर पहुंचीं महिला
मीडिया से बात करते हुए महिला ने कहा, "जब मैंने डिब्बे को खोला तो अंदर मुझे अजीब सा दिखा, जिससे मैं बहुत डर गई थी। मैं शारीरिक रूप से उसे छू नहीं सकती थी इसलिए मैंने उस पर एक कांटा वाला चम्मच चुभाया। इसके बाद वह एक बार हिला और फिर मैने उसे वापस नहीं देखा।" उन्होंने आगे कहा, "मैं इसकी शिकायत करने के लिए एल्डि स्टोर वापस गईं। वहां मुझे सद्भावना के तौर पर शराब की 2 बोतलें मिलीं।"
स्टोर के प्रवक्ता ने क्या कहा?
इस मामले के बारे में बात करते हुए एल्डि स्टोर के प्रवक्ता ने बताया कि पैक्ड डिब्बे में हवा के प्रवेश के लिए उसकी पैकेजिंग में एक दरार है, शायद सांप वहीं से डिब्बे के अंदर गया हो। इसके अलावा उन्होंने ग्राहकों से आग्रह किया कि अगर किसी वस्तु में इस तरह की समस्या होती है तो वह अपने पैसे वापस लेने के लिए स्थानीय स्टोर पर वापस जा सकते हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा पोस्ट
महिला द्वारा इस घटना के बारे में शेयर की गई पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रही है। एक यूजर ने लिखा, 'मैं बीन्स कभी नहीं खाने की कसम खाता हूं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि उनसे तो ये देखा ही नहीं जा रहा।