ट्विटर यूजर्स का अकाउंट डेस्कटॉप से अपने आप हुआ लॉग आउट, हजारों लोगों ने किया रिपोर्ट
क्या है खबर?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कथित तौर पर एक बग आने के कारण यूजर्स के डेस्कटॉप से उनका ट्विटर अकाउंट अपने आप लॉग आउट हो गया।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, वैश्विक स्तर पर पिछले 24 घंटे में ट्विटर डेस्कटॉप के हजारों यूजर्स ने इस समस्या को लेकर रिपोर्ट किया।
कुछ डेस्कटॉप यूजर्स ने दावा किया कि अकाउंट लॉगिन करने के बाद भी कई बार उनका अकाउंट फिर से लॉग आउट हो गया।
रिपोर्ट
4,000 से अधिक यूजर्स ने किया रिपोर्ट
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, वैश्विक स्तर पर पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग 4,450 यूजर्स ने ट्विटर डाउन होने की समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है।
रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में से लगभग 52 प्रतिशत यूजर्स ने डेस्कटॉप पर अकाउंट लॉगिन की समस्या को लेकर शिकायत की है।
44 प्रतिशत यूजर्स ने वेबसाइट को लेकर रिपोर्ट किया है, वहीं 4 प्रतिशत यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन को लेकर भी शिकायत की है।