महिला कर्मचारियों को पुरुष कर्मचारियों की तुलना में कम वेतन देती है मेटा- रिपोर्ट
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा कथित तौर पर पुरुष कर्मचारियों की तुलना में अपनी महिला कर्मचारियों को कम वेतन देती है। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, आयरलैंड और यूनाइटेड किंगडम (UK) में मेटा पुरुष कर्मचारियों की तुलना में अपनी महिला कर्मचारियों को कम वेतन और बोनस देती है। आयरलैंड में मेटा ऑफिस में 3,000 महिलाएं और UK में 5,000 महिलाएं काम कर रही हैं। यह कंपनी के वैश्विक कार्यबल का लगभग 10 प्रतिशत है।
वेतन में इतना है अंतर
मेटा आयरलैंड की जेंडर पे रिपोर्ट दिसंबर, 2022 में जारी की गई थी। पिछले साल, महिलाओं को कथित तौर पर कंपनी में उनके पुरुष समकक्षों की तुलना में 15.7 प्रतिशत कम भुगतान किया गया था। UK में यह आंकड़ा 2.1 प्रतिशत है। बोनस की बात करें तो आयरलैंड में महिलाओं को 43.3 फीसदी कम बोनस मिलता है। UK में यह अंतर 34.8 प्रतिशत है। बात दें, मेटा ने पिछले साल 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी।