मेटा की मदद से आत्महत्या के मामलों पर लगाम लगाएगी ओडिशा पुलिस
ओडिशा पुलिस मेटा स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से राजधानी भुवनेश्वर में आत्महत्या के मामलों पर लगाम लगाने की योजना बना रही है। इस योजना को शुरू करने के लिए ओडिशा पुलिस मेटा के साथ समझौता करेगी। समझौते के तहत जब कोई यूजर फेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हाट्सऐप पर आत्महत्या से संबंधित कुछ भी कठोर कदम उठाएगा, तो ई-मेल या फोन के माध्यम से मेटा शहर की पुलिस को अलर्ट भेजेगी।
2022 में 400 से अधिक लोगों ने की थी आत्महत्या
कमिश्नरी पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में अकेले भुवनेश्वर में आत्महत्या से कुल 417 लोगों की मौत हुई थी, जो 2021 में रिपोर्ट किए गए ऐसे 282 मामलों की तुलना में 48 प्रतिशत अधिक है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में देश में पारिवारिक समस्याओं के कारण आत्महत्याओं की संख्या ओडिशा में सबसे अधिक रही है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस को मेटा के साथ समझौते के बाद आत्महत्या से जुड़े अलर्ट मिलते हैं।