अगली खबर

मेटा नए डिजाइन में पेश करेगी अवतार, देखने को मिलेंगे ये बदलाव
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Apr 28, 2023
03:04 pm
क्या है खबर?
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने 2021 में विभिन्न अवतार को लॉन्च किया था और तभी से कंपनी इसमें लगातार बदलाव कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, मेटा एक बार फिर यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए अपने अवतार में बदलाव करने जा रही है।
इस बदलाव में कंपनी अवतार के नए बॉडी शेप, हेयर टेक्सचर के साथ और कपड़ों के नए डिजाइन पेश कर रही है, जो मेटा अवतारों को और आकर्षक लुक देंगे।
नया लुक
मेटा अवतार में क्या होगा नया?
मेटा ने कहा कि वह अवतार में नए बॉडी शेप, कपड़े और हेयर टेक्सचर ला रही है।
अवतार के लुक को अपग्रेड करने के लिए अन्य ब्रांड के साथ आउटफिट पेश करने के लिए प्यूमा के साथ भी डील कर रही है।
मेटा ने अवतारों की आंखों में थोड़ा और रिफ्लेक्टिव शाइन जोड़ने के लिए लाइट मॉडल को भी बदल दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, नए अवतार सभी यूजर्स के लिए 1 मई से उपलब्ध होंगे।