पिंक ऑटो रिक्शा को कन्वर्टिबल कार के रूप में किया मॉडिफाई, देखिए वायरल वीडियो
देश में जुगाड़ से नए-नए आविष्कार करने वालों की कमी नहीं है। अब केरल के एक शख्स ने अपने ऑटो रिक्शा को कन्वर्टिबल कार के रूप में मोडिफाई किया है। गुलाबी रंग के इस ऑटो में सवारियों के लिए कार की तरह सनरूफ की सुविधा दी गई है। इस पिंक ऑटो रिक्शा का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस ऑटो रिक्शा की छत एक बटन को दबाते ही पीछे हटकर मुड़ती हुई नजर आती है।
9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये तो ऑटो का रॉल्स रॉयस है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसका किराया भी 10 किलोमीटर के लिए 850 रुपये होगा।' बता दें कि इससे पहले दिल्ली में एक ऑटो चालक ने यात्रियों को गर्मी से बचाने के लिए ऑटो रिक्शा की छत पर एक बगीचा बना दिया था।