Page Loader
व्हाट्सऐप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर पर कर रही काम, जानें क्या है खास
व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए कॉलिंग शॉर्टकट फीचर भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर पर कर रही काम, जानें क्या है खास

Feb 02, 2023
03:17 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक कॉलिंग शॉर्टकट फीचर पर काम कर रही है। WABetaInfo के मुताबिक, नए फीचर के साथ कॉन्टैक्ट्स की सूची में सिर्फ कॉन्टैक्ट सेल को टैप करके कॉलिंग शॉर्टकट बनाना संभव होगा। यह फीचर उन यूजर्स के लिए मददगार होगा जो एक ही व्यक्ति को बार-बार कॉल करते हैं। इससे हर बार एप्लिकेशन को खोलना और कॉन्टैक्ट को खोजना नहीं पड़ेगा। कंपनी अभी फीचर पर काम कर रही है और भविष्य में इसका अपडेट उपलब्ध होगा।

हाई क्वालिटी फोटो

व्हाट्सऐप पर हाई क्वालिटी में भेज सकेंगे फोटो

व्हाट्सऐप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर के साथ-साथ एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को हाई क्वालिटी में फोटो शेयर करने की अनुमति देती है। हाई क्वालिटी फोटो फीचर को हाल ही में एंड्रॉयड 2.23.2.11 बीटा अपडेट पर स्पॉट किया गया था। इस फीचर का उपयोग यूजर्स व्हाट्सऐप के ड्राइंग आइकन पर क्लिक करके कर सकेंगे। बता दें, वर्तमान में यूजर्स को डॉक्यूमेंट टूल के जरिये हाई क्वालिटी में फोटो शेयर करने पड़ते हैं।