Page Loader
बिहार: युवक की लिंचिंग के बाद तनाव, सारण में 23 सोशल ऐप्स अस्थायी तौर पर बंद
बिहार के सारण में 8 फरवरी तक 23 सोशल मीडिया ऐप पर पाबंदी (तस्वीर: pexels)

बिहार: युवक की लिंचिंग के बाद तनाव, सारण में 23 सोशल ऐप्स अस्थायी तौर पर बंद

लेखन गजेंद्र
Feb 06, 2023
07:31 pm

क्या है खबर?

बिहार के सारण में बंधक बनाकर पीटने से एक युवक की मौत के बाद तनाव को देखते हुए 8 फरवरी रात 11 बजे तक 23 सोशल मीडिया ऐप्स पर अस्थायी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार के बयान के मुताबिक, "फेसबुक, व्हाट्सऐप और ट्विटर समेत अन्य कई ऐप को कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है। सोशल साइट्स और मैसेज सर्विस ऐप के दुरुपयोग की संभावना है और यह अमन-चैन के लिए हानिकारक हो सकता है।"

फैसला

क्या है मामला?

मुबारकपुर गांव के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव और उसके समर्थकों पर 2 फरवरी को अमितेश सिंह, राहुल सिंह और आलोक सिंह को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का आरोप है। पिटाई के बाद अमितेश की मौत हो गई, जबकि राहुल और आलोक को पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया और आगजनी हुई। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर विशेष जांच समिति गठित की है।

ट्विटर पोस्ट

सूची में देखिए कौन-कौन से ऐप पर लगी पाबंदी