पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम तीसरी बार बने पिता, पत्नी सारा भरवाना ने दिया बेटी को जन्म
क्या है खबर?
पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम तीसरी बार पिता बन गए हैं। गायक ने पत्नी सारा भरवाना संग नन्हीं परी का स्वागत किया है।
आतिफ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली झलक साझा की है, लेकिन उन्होंने अपनी लाडली का चेहरा छिपाया हुआ है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। मेरे दिल की नई रानी आ गई। बेबी और सारा दोनों ठीक हैं अल्हम्दुलिल्लाह। कृपया हमें अपनी दुआओं में याद रखें, हलीमा आतिफ असलम का रमजान मुबारक।'
आतिफ
प्रशंसकों ने दी आतिफ असलम को बधाई
आतिफ के इस पोस्ट पर उनके तमाम दोस्त और प्रशंसक दिल खोलकर शुभकामनाएं दे रहे हैं।
गौरतलब है कि आतिफ और सारा ने साल 2013 में शादी की थी। इस कपल के 2 बेटे अब्दुल अहद और आर्यन असलम हैं।
अपनी जादुई आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाले असलम के प्रशंसक दुनियाभर में मौजूद हैं।
'पहली नजर में', 'तू जाने ना', 'तेरे संग यारा', 'जीना जीना' और 'जीने लगा हूं' उनके बेहतरीन गानों में से एक हैं।