मुकेश अंबानी से आगे निकले मार्क जुकरबर्ग, इतनी हुई उनकी कुल संपत्ति
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने कुल संपत्ति के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। बीते दिन यानी 27 अप्रैल को जुकरबर्ग की संपत्ति लगभग 817 अरब रुपये से ज्यादा बढ़ गई, जिससे उनकी कुल संपत्ति 6,293 अरब रुपये हो गई है। इस बढ़त के साथ जुकरबर्ग ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इस वजह से हुई जुकरबर्ग की संपत्ति में बढ़ोतरी
मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में बढ़ोतरी मेटा के शेयर में उछाल के कारण हुआ। हाल ही में फेसबुक के पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे सामने आए, जिसमें कंपनी का परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहा। परफॉर्मेंस बेहतर रहने के कारण मेटा के शेयर में तेजी दर्ज हुई और बीते दिन मेटा का शेयर 13.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 238.56 डॉलर पर बंद हुआ। बता दें, फेसबुक का नाम बदलकर मेटा प्लेटफार्म करने के बाद जुकरबर्ग की संपत्ति में गिरावट आई थी।