इंस्टाग्राम नए फीचर पर कर रही काम, यूजर्स और खास बना सकेंगे अपना जन्मदिन
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स के लिए अपना जन्मदिन मनाने करने का एक नया तरीका होगा। टेक सेक्टर के जानकार एलेसेंड्रो पलुजी के अनुसार, इस फीचर के तहत जब कोई यूजर अपने जन्मदिन के दिन सेल्फी क्लिक करेगा, तब इंस्टाग्राम उस तस्वीर पर एक जन्मदिन का इफेक्ट्स जोड़ देगा। इस तस्वीर को यूजर्स किसी पोस्ट की तरह शेयर कर सकते हैं या प्रोफाइल फोटो के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
केवल जन्मदिन के दिन इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे यूजर्स
इंस्टाग्राम के आगामी 'बर्थडे इफेक्ट्स' फीचर का उपयोग यूजर्स केवल अपने जन्मदिन के दिन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, यूजर्स अपने प्रोफाइल फोटो को बदलकर फोटो पर जोड़े गए बर्थडे इफेक्ट को हटा भी सकते हैं। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और जल्द ही इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। बर्थडे इफेक्ट्स फीचर के साथ-साथ इंस्टाग्राम इन दिनों किसी पोस्ट पर डोनेट बटन देने के फीचर पर भी काम कर रही है।