इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें 60 सेकेंड्स तक लंबी स्टोरीज, मिल रहा है नया फीचर
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का स्टोरीज फीचर खूब इस्तेमाल किया जाता है और कंपनी इससे जुड़ा नया फीचर टेस्ट कर रही है। इंस्टाग्राम यूजर्स अभी ज्यादा से ज्यादा 15 सेकेंड्स लंबी स्टोरीज शेयर कर सकते हैं, जिस टाइम लिमिट को बढ़ाकर 60 सेकेंड्स किया जा सकता है। दुनियाभर में कुछ यूजर्स को नया एक्सपेरिमेंटल फीचर दिया जा रहा है और वे लंबी स्टोरीज पोस्ट कर सकते हैं। कंपनी ने अभी इस फीचर के रोलआउट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
मैट ने ट्विटर पर बदलाव की जानकारी दी
सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट
इंस्टाग्राम स्टोरीज की टाइम लिमिट बढ़ाए जाने की जानकारी सबसे पहले सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा की ओर से दी गई। मैट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से तुर्की में दिखे नए फीचर के बैनर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। यूजर्स अब 60 सेकेंड्स तक लंबी स्टोरीज इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे। मौजूदा 15 सेकेंड्स लिमिट के मुकाबले यह बड़ा बदलाव है और शॉर्ट फॉरमेट स्टोरीज इसके साथ पूरी तरह बदल जाएंगी।
लंबे वीडियोज शेयर करने वालों को फायदा
60 सेकेंड्स लिमिट का फायदा उन क्रिएटर्स और ब्रैंड्स के लिए अच्छी खबर है, जो लंबे वीडियोज या मोनोलॉग्स शेयर करना चाहते हैं। यूजर्स अब भी लंबे वीडियोज अपनी स्टोरीज में शेयर कर पाते हैं लेकिन उन्हें 15-15 सेकेंड्स के सेगमेंट में बांट दिया जाता है और वीडियो का एक हिस्सा खत्म होते ही 15 सेकेंड बाद दूसरी स्टोरी प्ले होने लगती है। कंटेंट क्रिएटर्स के लिए अब वीडियोज 15-15 सेकेंड्स की स्टोरीज में ब्रेक नहीं होंगे।
स्नैपचैट और टिक-टॉक को टक्कर देने की कोशिश
लंबी स्टोरीज के साथ इंस्टाग्राम ऐप की कोशिश स्नैपचैट और टिक-टॉक जैसी ऐप्स के यूजर्स को लुभाने की हो सकती है। टिक-टॉक के शॉर्ट वीडियो फॉरमेट को टक्कर देने के लिए इंस्टाग्राम रील्स फीचर पहले ही 60 सेकेंड्स तक के वीडियोज शेयर करने का विकल्प देता है। इसी तरह स्नैपचैट जैसे AR फिल्टर्स और मीडिया टूल्स को इंस्टाग्राम ऐप का हिस्सा बनाया गया है। इंस्टाग्राम अपना यूजरबेस बढ़ाने से जुड़े बदलाव लगातार कर रही है।
थ्रेड्स ऐप बंद करने जा रही है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम दो साल पहले यूजर्स के लिए स्नैपचैट जैसी मेसेजिंग ऐप थ्रेड्स लेकर आई थी, जिसे अगले महीने बंद किया जा रहा है। इसकी जानकारी यूजर्स को थ्रेड ऐप में प्रॉम्प्ट दिखाकर दी जाएगी और उनसे ओरिजनल इंस्टाग्राम ऐप का इस्तेमाल करने को कहा जाएगा। इसके अलावा इंस्टाग्राम ने यूजर्स को रील्स और स्टोरीज की तरह फीड पोस्ट्स में भी म्यूजिक ऐड करने का विकल्प दिया है और भारत में इसकी टेस्टिंग की जा रही है।
जुलाई में बढ़ाई गई थी इंस्टाग्राम रील्स लिमिट
इंस्टाग्राम रील्स सेक्शन में यूजर्स को 30 सेकेंड तक ड्यूरेशन वाले वीडियोज रिकॉर्ड और शेयर करने का विकल्प मिलता था लेकिन इस साल जुलाई में इसकी टाइम लिमिट बढ़ा दी गई है। पहले यूजर्स को 15 सेकेंड और 30 सेकेंड वीडियो लेंथ के दो ऑप्शन मिलते थे और इस साल तीसरा विकल्प 60 सेकेंड का दिया गया है। इंस्टाग्राम रील्स फीचर टिक-टॉक ऐप से प्रेरित है और जिस पर यूजर्स तीन मिनट तक लंबे वीडियोज शेयर कर सकते हैं।