Page Loader
व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च करेगा 'सेलेक्ट चैट्स' फीचर, जानें क्या है खास
व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा यूजर्स के लिए 'सेलेक्ट चैट्स' फीचर पर काम कर रहा है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च करेगा 'सेलेक्ट चैट्स' फीचर, जानें क्या है खास

Dec 28, 2022
02:06 pm

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय नए फीचर्स को रोलआउट करता रहता है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कथित तौर पर नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को डेस्कटॉप पर एक साथ कई चैट्स को सेलेक्ट करने की सुविधा देगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, फीचर रोलआउट होने के बाद चैट मेन्यू में एक नया 'सेलेक्ट चैट्स' विकल्प मिलेगा। इससे यूजर्स एक साथ सभी चैट्स को रीड, अनरीड या म्यूट करने में सक्षम होंगे।

जानकारी

व्हाट्सऐप पर अब स्टेटस को भी कर सकेंगे रिपोर्ट

व्हाट्सऐप 'सेलेक्ट चैट्स' फीचर के साथ एक और फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को डेस्कटॉप बीटा पर स्टेटस रिपोर्ट करने की सुविधा देगा। इस नए फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर अगर अपने कॉन्टैक्ट्स के किसी ऐसे स्टेटस को रिपोर्ट कर सकता है जो व्हाट्सऐप के नियमों का उल्लंघन करते हैं। गौरतलब है कि इन फीचर्स का अभी परीक्षण चल रहा है और इसे व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा के लिए जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है।