व्हाट्सऐप का नया फीचर, अब स्टेटस पर भी आप कर सकेंगे रिपोर्ट
सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार बेहतरीन फीचर्स लॉन्च कर रहा है। मैसेजिंग ऐप वर्तमान में एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को डेस्कटॉप बीटा पर स्टेटस रिपोर्ट करने की सुविधा प्रदान करेगा। बता दें, व्हाट्सऐप अपने सभी यूजर्स को पहले से ही रिपोर्ट करने का एक फीचर देता है, जिसके तहत यूजर्स मैसेजिंग ऐप की शर्तों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टैक्ट के मैसेज को रिपोर्ट कर सकते हैं।
कैसे काम करेगा नया फीचर?
व्हाट्सऐप के नए फीचर के तहत, यदि आपके कॉन्टैक्ट में किसी व्यक्ति ने स्टेटस अपडेट के रूप में कोई अश्लील वीडियो शेयर किया है या कोई भी वीडियो जो लोगों की भावनाओं को आहत करता है या हिंसा भड़काता है, तो आप व्हाट्सऐप को सूचना दे सकते हैं। स्टेटस को रिपोर्ट करना स्टेटस सेक्शन में एक नए मेनू के भीतर संभव होगा। गौरतलब है कि मैसेजिंग ऐप वर्तमान में अपने डेस्कटॉप संस्करण पर इस फीचर का परीक्षण कर रहा है।