Page Loader
हैदराबाद: साइबर ठगी के अलग-अलग मामलों में 2 लोगों ने गंवाए 1 करोड़ रुपये से अधिक
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

हैदराबाद: साइबर ठगी के अलग-अलग मामलों में 2 लोगों ने गंवाए 1 करोड़ रुपये से अधिक

Sep 26, 2023
06:05 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना के हैदराबाद से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां 2 व्यक्तियों से जालसाजों ने क्रमशः 59 लाख रुपये और 49 लाख रुपये की ठगी की है। पहले मामले में मणिकोंडा के एक इंजीनियर को व्हाट्सऐप पर पार्ट-टाइम नौकरी का मैसेज मिला, जिसमें कुछ पैसे का निवेश कर वीडियो लाइक करके मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। व्यक्ति ने मुनाफा कामने के चक्कर में 59 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन उसे पैसा वापस नहीं मिला।

ठगी

LPG डीलरशिप दिलाने के बहाने ठगी 

कुकटपल्ली निवासी एक व्यक्ति की मां ने HP LPG डीलरशिप के लिए ऑनलाइन सर्च किया और एक लिंक पाया। अनजान लिंक पर क्लिक करके उन्होंने अपनी रुचि व्यक्त करते हुए अपने सभी जरुरी विवरण को भेज दिया। उन्हें बताया किया गया कि नलगोंडा जिले में उन्हें एक डीलरशिप मिल गई है और शुल्क के लिए 49.88 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। व्यक्ति ने पूरा भुगतान किया, लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।

बचाव

ऐसी साइबर ठगी से कैसे बचें? 

ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान योजना में निवेश ना करें। निवेश करने से पहले संबंधित योजना या उस योजना को शुरू करने वाली कंपनी के बारे में ठीक तरह से जानकारी प्राप्त करें। किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके या किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय जानकारी साझा ना करें। अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।