शादी का झांसा देकर साइबर जालसाज ने वायुसेना की महिला अधिकारी से की लाखों की ठगी
साइबर अपराध के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। नया मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सामने आया है, जहां जालसाज ने भारतीय वायुसेना (IAF) की एक महिला अधिकारी से 23 लाख रुपये की ठगी की है। पीड़िता लखनऊ छावनी स्थित AFMC में तैनात है और उसने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस शिकायत के अनुसार, साइबर जालसाज ने शादी का झांसा देकर और खुद को लंदन का प्रॉपर्टी डीलर बताकर उससे ठगी की है।
ऐसे हुई ठगी
महिला को एक मेट्रोमोनियल साइट पर दूल्हे की तलाश की थी, जहां उसे डॉ अमित यादव से मिलवाया गया, जिसने विदेशी नागरिक होने का दावा किया। जालसाज ने शादी के बाद भारत में बसने का वादा किया और भारत में जमीन खरीदने का झांसा देकर अपने अकाउंट में 23.5 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए। पैसे मिलते ही जालसाज ने पीड़िता से बात करना बंद कर दिया। फिलहाल ठगी के लिए उपयोग किये गए एकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है।
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी अंजान या विश्वसनीय मेट्रोमोनियल साइट से ही अपना पार्टनर ढूंढे। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें। किसी अनजान व्यक्ति या कम समय से जानने वाले व्यक्ति के साथ वित्तीय लेन देन ना करें। अनजान व्यक्ति द्वारा बताई गई जानकारी की सत्यता जाने बिना उस पर भरोसा ना करें। ठगी की आशंका होने साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।