गुरूग्राम: पैसे दोगुने करने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने महिला से 28 लाख रुपये ठगे
साइबर जालसाजों ने गुरूग्राम की एक 38 वर्षीय महिला से 28 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। पीड़िता पिछले साल दिसंबर महीने में एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हुई थी, जहां जालसाजों ने उसे वर्क फ्रॉम होम और फिल्मों की रेटिंग करके दोगुने पैसे कमाने का झांसा दिया। जालसाजों ने फिल्मों की रेटिंग देने के लिए पीड़िता को एक वेबसाइट लिंक भेजा। पीड़िता ने रेटिंग देने के बाद मुनाफा कमाने के लिए पैसे भेज दिए।
पीड़िता ने परिजनों से कर्ज लिए थे पैसे
अलग-अलग मौकों पर भुगतान करने के लिए पीड़िता ने अपने परिवार से भी कर्ज लिया। हालांकि, उसे कोई रिटर्न नहीं मिला और उसे इनकम टैक्स कटौती के नाम पर और पैसे भेजने के लिए मजबूर किया गया। पीड़िता ने बताया कि जालसाज उसे कुल भुगतान और प्रोत्साहन राशि नहीं लौटा रहे हैं और अधिक पैसे मांग रहे हैं। इससे पहले नोएडा की एक 33 वर्षीय महिला से भी अज्ञात जालसाजों ने इसी तरह 12 लाख रुपये की ठगी की थी।
साइबर ठगी से कैसे बचें?
ऐसे साइबर अपराधों से बचने के लिए किसी भी अनजान सोशल मीडिया ग्रुप से न जुड़ें। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन न करें और किसी अनजान लिंक या वेबसाइट पर जाकर अपनी वित्तीय जानकारी को भी साझा न करें। किसी अधिक मुनाफा कमाने वाले योजना में निवेश करने से पहले उसकी विश्वसनीयता के बारे में जांच जरूर करें। धोखाधड़ी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल को सूचित करें।