Page Loader
साइबर जालसाजों ने ऑनलाइन पैसा कमाने का झांसा देकर युवक से की 8 लाख की ठगी 
अपनी वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा ना करें

साइबर जालसाजों ने ऑनलाइन पैसा कमाने का झांसा देकर युवक से की 8 लाख की ठगी 

Apr 17, 2023
07:11 pm

क्या है खबर?

साइबर जालसाजों ने मुंबई के विक्रोली निवासी एक युवक से 8.2 लाख रुपये की ठगी की है। जालसाजों के एक गिरोह ने कुछ यूट्यूब वीडियो को लाइक और सबस्क्राइब करके प्रतिदिन अच्छी रकम कमाने का झांसा देकर व्यक्ति के साथ ठगी की है। जालसाजों ने व्हाट्सऐप के माध्यम से पीड़ित विनोद कुमार हरजियान से 13 अप्रैल को संपर्क किया था और उसने खुद को एमफैसिस नामक कंपनी के HR के रूप में पेश किया था।

ठगी

ऐसे हुई ठगी

जालसाज ने पीड़ित को बताया कि एमफैसिस ने एक नया निवेश प्लान शुरू किया है, जहां आप यूट्यूब पर वीडियो लाइक और सब्सक्राइब करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और प्रत्येक लाइक के लिए 1,300 से 1,500 रुपये मिलेंगे। इस प्लान के तहत अगर कोई 5,000 रुपये निवेश करता है, तो वह तुरंत 6,500 रुपये कमा सकता है। मुनाफा कमाने के लिए पीड़ित ने 8.2 लाख रुपये का निवेश किया, जिसके बाद जालसाजों ने अपना फोन बंद कर दिया।

बचें

ऐसे साइबर ठगी से कैसे बचें?

ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान कॉल से दिए गए दिशानिर्देशों का पालन ना करें। अपने वित्तीय जानकारी को किसी भी अनजान व्यक्ति या जानने वाले व्यक्ति के साथ साझा ना करें। कभी किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और किसी अनजान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने वित्तीय जानकारी को दर्ज ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल को सूचित करें।