साइबर ठगी का शिकार होने पर यहां करें सबसे पहले रिपोर्ट, पैसे मिल सकते हैं वापस
साइबर अपराध के मामले हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में अगर कभी साइबर ठगी का शिकार होते हैं, तो सबसे पहले आपको सही जगह रिपोर्ट करना होगा। साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया है, जिस पर कॉल कर आप तत्काल शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप मंत्रालय की साइबर पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर भी ठगी को लेकर रिपोर्ट कर सकते हैं।
समय बर्बाद किए बिना करें रिपोर्ट
साइबर ठगी का शिकार होने पर आप जितनी जल्दी रिपोर्ट करेंगे, पैसे वापस आने की संभावना उतनी ही अधिक होती है। साइबर क्राइम और ठगी की आशंका होने पर शुरुआती 2 से 3 घंटे में रिपोर्ट जरूर कर लें। आप जितनी जल्दी रिपोर्ट करेंगे, उतनी ही जल्दी साइबर अपराध सेल ठगी के लिए इस्तेमाल हुए बैंक अकाउंट को सीज कर पाएगी। साथ ही जालसाजों के IP एड्रेस और मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारियों को ट्रेस कर पाएगी।
साइबर ठगी से कैसे बचें?
साइबर ठगी से बचने के लिए अपने सभी ऑनलाइन वित्तीय अकाउंट्स के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें। हमेशा सिंबल, अल्फाबेट और नंबर वाले कॉम्बिनेशन से बने स्ट्रांग पासवर्ड का ही उपयोग करें। अधिक मुनाफा देने वाले किसी भी लुभावने योजना में निवेश से पहले उसके बारे में पड़ताल जरूर करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी को साझा भी ना करें।