
वर्क-फ्रॉम-होम जॉब के नाम पर साइबर जालसाजों ने महिला से की 8 लाख रुपये की ठगी
क्या है खबर?
साइबर जालसाजों ने वर्क-फ्रॉम-होम जॉब के नाम पर कर्नाटक की एक महिला से 8 लाख रुपये की ठगी की है।
पीड़िता को व्हाट्सऐप पर वर्क-फ्रॉम-होम के जरिए पैसे कमाने के अवसर के बारे में एक संदेश मिला।
जालसाज ने खुद को एक कंपनी के मानव संसाधन (HR) विभाग में सहायक प्रबंधक होने का दावा किया और उसने पीड़िता से कहा कि वह काम के साथ यूट्यूब चैनल की सदस्यता लेकर अतिरिक्त पैसा कमा सकती हैं।
ठगी
ऐसे हुई ठगी
जालसाज ने पीड़िता से कहा कि प्रत्येक यूट्यूब चैनल की सदस्यता के लिए कंपनी उसे 50 रुपये का भुगतान करेगी।
निर्देशों का पालन करते हुए पीड़िता ने दो यूट्यूब चैनलों की सदस्यता ली और बाद में एक अन्य व्यक्ति ने उससे संपर्क किया, जिसने पीड़िता से उसकी टेलीग्राम ID साझा करने के लिए कहा।
टेलीग्राम के माध्यम से जालसाजों ने पीड़िता को काम दिया और इसी दौरान से 8 लाख रुपये की ठगी हुई।
बचाव
ऐसे साइबर ठगी से कैसे बचें?
ऐसे साइबर ठगी से बचने के लिए कभी किसी अनजान सोर्स से प्राप्त नौकरी के अवसर पर विश्वास ना करें।
किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले उस कंपनी और नौकरी के बारे में ठीक तरह से पड़ताल जरूर करें।
किसी अनजान व्यक्ति से वित्तीय लेनदेन ना करें और अपने बैंक अकाउंट संबंधित किसी संवेदनशील जानकारी को साझा ना करें।
साइबर ठगी का पता चलने पर तत्काल साइबर अपराध सेल पुलिस को सूचित करें।