तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के बेटे ने कॉलेज में छात्र को जमकर पीटा, वीडियो वायरल
हैदराबाद की महिंद्रा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र से कथित तौर पर मारपीट मामले में तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी बंदी साईं भगीरथ और उसके साथियों का पीड़ित छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। आरोपी और पीड़ित छात्र श्रीराम सभी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं।
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में आरोपी भगीरथ और पांच-छह अन्य छात्र एक हॉस्टल के कमरे में श्रीराम से गाली-गलौज और पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें भागीरथ को श्रीराम के मुंह पर मुक्का मारते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद अन्य छात्र भी पीड़ित से मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में श्रीराम को हाथ जोड़कर आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाते हुए भी देखा जा सकता है, लेकिन फिर भी आरोपी उसे लगातार पीट रहे हैं।
विपक्ष के नेता शेयर कर रहे मारपीट का वीडियो
पीड़ित पर लगा भगीरथ की दोस्त की बहन को छेड़ने का आरोप
आरोपी पक्ष ने दावा किया है कि श्रीराम ने भगीरथ की दोस्त की बहन से बदतमीजी की थी और इसके लिए ही भगीरथ और उसके दोस्तों ने उसकी पिटाई की। मामले में देर शाम तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के कार्यालय ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें श्रीराम इस बात को कबूल करते नजर आ रहा है कि इसी वजह से उसकी पिटाई हुई थी। बंदी संजय कुमार ने कहा कि राजनीति के तहत उनके बेटे को फंसाया जा रहा है।
दो महीने पहले हुई थी घटना, हो गया था समझौता- श्रीराम
श्रीराम ने स्वीकार किया है कि लड़की को उसने मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजा था और लड़की की बहन ने इसकी शिकायत कॉलेज में साथ पढ़ने वाले अपने दोस्त भगीरथ से की थी। इसके बाद भगीरथ ने श्रीराम से संपर्क किया, लेकिन उसने भगीरथ से भी बदतमीजी की, जिसके बाद हॉस्टल में मारपीट की यह घटना हुई। श्रीराम ने कहा कि यह घटना करीब दो महीने पहले हुई थी और उसके बाद उन्होंने समझौता भी कर लिया था।
भाजपा अध्यक्ष बोले- मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के इशारे पर हुआ सबकुछ
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के इशारे पर यह सब कुछ हो रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में बच्चे आपस में लड़ते हैं और फिर बाद में समझौता कर लेते हैं, लेकिन बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के कहने पर ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है और मुकदमा दर्ज हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।