Page Loader
साइबर अपराधियों के जाल से कैसे बचें, बताएगी दिल्ली हाई कोर्ट और पुलिस की शॉर्ट फिल्म
दिल्ली हाई कोर्ट और दिल्ली पुलिस जारी करेंगे साइबर सुरक्षा पर शॉर्ट फिल्म (तस्वीर: pixabay)

साइबर अपराधियों के जाल से कैसे बचें, बताएगी दिल्ली हाई कोर्ट और पुलिस की शॉर्ट फिल्म

लेखन गजेंद्र
May 24, 2023
07:24 pm

क्या है खबर?

इंटरनेट के बढ़ते उपयोग ने साइबर अपराधों की संभावनाओं को भी बढ़ा दिया है। ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट और दिल्ली पुलिस मिलकर एक शॉर्ट फिल्म जारी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने फिल्म का एक छोटा ट्रेलर अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है। इसमें बताया गया है कि जल्द ही एक इंटरेक्टिव वीडियो लांच किया जाएगा, जो ऑनलाइन शिकारियों के खतरों पर प्रकाश डालेगा और आत्म-सुरक्षा रणनीतियों से लैस करेगा। फिल्म 25 अप्रैल को ऑनलाइन प्रदर्शित की जाएगी।

साइबर सुरक्षा

ट्रेलर में क्या दिखाया गया है?

दिल्ली पुलिस ने फिल्म के 30-30 सेकेंड के 2 ट्रेलर जारी किए हैं। एक में साइबर बुलिंग से बचने और दूसरे में ऑनलाइन प्रीडेटर के बारे में बताया गया है। फिल्म में साइबर अपराध के बारे में आगाह किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, फिल्म में युवा और बाल कलाकारों ने अभिनय किया है। इस दौरान विशेषज्ञ बताएंगे कि फिल्म में दिखाई गई घटना किस तरह लोगों के साथ असल जीवन में हो सकती है और इससे कैसे बच सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली पुलिस ने जारी किया फिल्म का ट्रेलर