ऐपल ने आईफोन 15 के फाइनवोवेन केस की देखभाल के लिए बताए टिप्स
आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल ने अपने प्रोडक्ट के उत्पादन से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए पुराने लेदर केस की जगह एक नए मैटेरियल वाला नया फाइनवोवेन केस पेश किया था। जिसकी कीमत 5,900 रुपये है। आईफोन 15 सीरीज के साथ पेश किए गए इस केस के टिकाऊपन और गुणवत्ता के बारे में कई शिकायतें सामने आई हैं। हालांकि, ऐपल ने अब अपने फाइनवोवेन केस की देखभाल करने को लेकर कुछ टिप्स बताए हैं।
फाइनवोवेन केस की देखभाल के लिए ऐपल के टिप्स
ऐपल ने फाइनवोवेन केस की देखरेख के लिए इसे एक हल्के गीले लिंट-फ्री कपड़े से पोंछने की सलाह दी है। कंपनी ने यह भी कहा कि मैगसेफ एसेसरीज केस पर निशान छोड़ सकती हैं, जिन्हें मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश से साफ कर सकते हैं। केस के टिकाऊपन पर ऐपल ने कर्मचारियों को भेजे मेमो में ग्राहकों को यह समझाने का सुझाव दिया है कि समय के साथ केस खराब हो सकते हैं और उपयोग किए जाने पर फाइबर सिकुड़ता है।
समस्या को पूरी तरह से ठीक करने में विफल दिख रही है ऐपल
रिपोर्ट के मुताबिक, 9टू5मैक को ऐपल द्वारा खुदरा कर्मचारियों को भेजे गए आंतरिक मेमो की एक प्रति प्राप्त हुई है। रिपोर्ट की मानें तो मेमो में ऐपल द्वारा दी गई सलाह फाइनवोवेन से जुड़ी समस्या में मदद प्रदान करती हुई प्रतीत होती हैं, लेकिन इसे पूरी तरह से ठीक करने में विफल है। मेमो में बताया गया कि ऐपल के कर्माचारी ग्राहकों को बता सकते हैं कि फाइनवोवेन सामग्री लग्जरी माइक्रोट्विल से बनाई गई है।
लेदर की जगह ऐपल ने अपनाया फाइनवोवेन मैटेरियल
कार्बन उत्सर्जन की अपनी प्रतिबद्धता के चलते ऐपल लेदर के उत्पादों की जगह फाइनवोवेन मैटेरियल का इस्तेमाल कर रही है। 2030 तक ऐपल ने कार्बन न्यूट्रल होने का लक्ष्य बनाया है। हालांकि, जो ग्राहक लेदर वाले केस की तरह टिकाऊ केस चाहते हैं वे लोग फाइनवोवेन मैटेरियल से निराश हो सकते हैं। ऐपल ने यह भी दावा किया है कि वह सस्टेनबिलिटी की दिशा में प्रयास कर रही है और फाइनवोवेन मैटेरियल का उपयोग उस दिशा में एक कदम है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल ने 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज पेश किया है, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल हैं। ऐपल ने पहली बार आईफोन में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया है। आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये, आईफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है। आईफोन 15 प्रो 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।