हैदराबाद: कुत्ते से बचने के लिए स्विगी डिलीवरी बॉय ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई, मौत
हैदराबाद के बंजारा हिल स्थित अपार्टमेंट में खाना पहुंचाने गए 23 वर्षीय स्विगी कर्मचारी मोहम्मद रिजवान खुद को कुत्ते से बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूद गए और शनिवार को उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजवान लुंबिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में शोभा नामक ग्राहक को खाना पहुंचाने गया था, तभी घंटी बजाने पर शोभा का जर्मन शेफर्ड कुत्ता भौंकने लगा और रिजवान पर झपट पड़ा। कुत्ते से बचने के लिए रिजवान तीसरी मंजिल से कूद गए।
कुत्ते ने रिजवान को दौड़ा लिया था- पुलिस
बंजारा हिल्स थाने के पुलिसकर्मी एम नरेंद्र ने बताया कि जब रिजवान खाना पहुंचाने गए थे, तभी कुत्ता दरवाजे से बाहर आकर उन पर झपट पड़ा। रिजवान खुद को बचाने के लिए दौड़े तो कुत्ते ने उनका पीछा किया, जिसके बाद वह तीसरी मंजिल से कूद गए। उन्हें गंभीर हालत में निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने IPC की धारा 304 (A) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।