
व्हाट्सऐप में मैसेज पढ़ने को आसान बनाता है चैट फिल्टर, जानिए उपयोग करने का तरीका
क्या है खबर?
स्मार्टफोन चलाने वाला शायद ही कोई हाेगा, जो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं करता होगा। ऐसे में व्हाट्सऐप में बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए समय-समय पर नई सुविधाएं दी जाती है।
हालांकि, कई लोगाें को इनके बारे में पता ही नहीं होता है। मेटा इस सोशल मीडिया ऐप में 'चैट फिल्टर्स' की सुविधा देती है, जिससे आपको पुराने मैसेज पढ़ने के लिए स्मार्टफोन में लंबा स्क्रॉल नहीं करना होगा।
आइये जानते हैं इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करें।
विकल्प
चैट फिल्टर में मिलते हैं ये विकल्प
व्हाट्सऐप के चैट फील्टर में 4 विकल्प- ऑल, अनरीड, फेवरेट और ग्रुप्स मिलते हैं।
इनमें से 'ऑल' विकल्प चुनने पर आपको सभी चैट्स दिखेंगे, जबकि 'अनरीड' फिल्टर उन चैट्स का पता लगाने के लिए है, जिन्हें पढ़ा नहीं गया है। यह सभी अनरीड मैसेज को सूचीबद्ध करता है।
'फेवरेट' फिल्टर उन लोगों और ग्रुप्स को तेजी से ढूंढने में मदद करता है, जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। आप 'एड फेवरेट' पर टैप करके इसमें अपने पसंदीदा नंबर/ग्रुप जोड़ सकते हैं।
ग्रुप फिल्टर
ग्रुप फिल्टर का ऐसे करें इस्तेमाल
'ग्रुप' फिल्टर ग्रुप चैट के बेहतर संगठन के लिए यूजर्स के अनुरोधों की प्रतिक्रिया के रूप में आता है। यह सुविधा सभी ग्रुप चैट्स को एक ही स्थान पर संकलित करेगी, जिससे विशिष्ट चैट्स को खोजना आसान हो जाएगा।
यह कम्युनिटी ग्रुप के भीतर मौजूद सबग्रुप भी दिखाएगा, जिससे व्हाट्सऐप पर चैट नेविगेशन और आसान हो जाएगा।
यूजर बैनर में '+' के निशान का उपयोग करके कस्टम सूची/फिल्टर भी जोड़ सकते हैं।