Page Loader
यूजर्स की संख्या अचानक बढ़ने से ब्लूस्काई 48 घंटे में 2 बार डाउन 
यूजर्स की संख्या अचानक बढ़ने से ब्लूस्काई 2 बार डाउन (तस्वीर: पिक्साबे))

यूजर्स की संख्या अचानक बढ़ने से ब्लूस्काई 48 घंटे में 2 बार डाउन 

Nov 15, 2024
01:52 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिलने के बाद बड़ी संख्या में एक्स के यूजर्स ने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई का उपयोग करना शुरू कर दिया। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि एलन मस्क इस राष्ट्रपति चुनाव में खुलकर बड़े स्तर पर ट्रंप का समर्थन कर रहे थे। यूजर्स की संख्या अचानक बढ़ने के कारण ब्लूस्काई बीते 2 दिनों में 2 बार बड़े स्तर पर आउटेज की समस्या का सामना कर चुकी है।

रिपोर्ट

इतने यूजर्स ने किया रिपोर्ट

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 14 और 15 नवंबर को हजारों यूजर्स को प्लेटफॉर्म एक्सेस करने में दिक्कत हुई। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस आउटेज की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। डाउनडिटेक्टर के डाटा से पता चलता है कि आज सुबह 03:47 बजे आउटेज की रिपोर्ट सबसे ज्यादा आई। इस दौरान, ब्लूस्काई से जुड़ी समस्याओं के बारे में लगभग 4,000 यूजर्स ने शिकायत की। ब्लूस्काई अभी ठीक तरह से काम कर रही है।

यूजर्स

1.5 करोड़ हुए ब्लूस्काई के यूजर्स 

ब्लूस्काई ने हाल ही में 1.5 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार किया, जबकि थ्रेड्स के मुकाबले इसका आकार छोटा है। सिमिलरवेब की रिपोर्ट के अनुसार, 7 नवंबर को 1.15 लाख से अधिक अमेरिकी यूजर्स ने अपने एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट किए। ब्लूस्काई के वेब ट्रैफिक और यूजर्स चुनाव के बाद बढ़े। कंपनी ने नए यूजर्स के लिए कस्टम फीड और स्टार्टर पैक जैसी सुविधाएं पेश की हैं, जिससे यूजर्स को अपनी पसंद का कंटेंट देखने का मौका मिल रहा है।