
मेटा ने पेश किया अपना पहला AR चश्मा, मिलते हैं ये फीचर्स
क्या है खबर?
मेटा ने अपना पहला ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) चश्मा पेश किया, जिसे ओरियन कहा जाता है।
मेटा कनेक्ट 2024 के दौरान ओरियन की खूबियों को प्रदर्शित करते हुए मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने बताया है कि यह चश्मा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वॉयस असिस्टेंस, हैंड-ट्रैकिंग, आई-ट्रैकिंग और कलाई-आधारित न्यूरल इंटरफेस से लैस होगा।
इन फीचर्स के साथ चश्मा पहनकर यूजर्स को मस्तिष्क संकेतों का उपयोग करके कार्यों को नियंत्रित करने की अनुमति मिलेगी।
खासियत
ओरियन की और क्या है खासियत?
मेटा के अनुसार, ओरियन चश्मा सिलिकॉन-कार्बाइड आर्किटेक्चर के साथ डिस्प्ले तकनीक में क्रांति लाने वाला है।
MR हेडसेट या अन्य AR ग्लास के विपरीत इसमें एक बिल्कुल पारदर्शी लेंस है। ओरियन में अब तक के सबसे छोटे AR ग्लास फॉर्म में सबसे बड़ा फील्ड ऑफ व्यू है।
यह कई उच्च-स्तरीय कार्यों को करने में सक्षम है, जो पहले कभी नहीं देखे गए हैं। मेटा ने कहा है कि चश्मा हल्का और बहुमुखी है, इनडोर और आउटडोर दोनों उपयोग के लिए सही है।
उपलब्धता
2027 तक ग्राहकों के लिए होगा उपलब्ध
AR चश्मा डेमो के दौरान भी बहुत बढ़िया दिखा, लेकिन कंपनी के लिए सबसे कठिन इसे रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाना है। कंपनी का लक्ष्य 2027 में ग्राहकों को अपना पहला AR चश्मा बेचना है।
ओरियन का दृश्य क्षेत्र 70 डिग्री है। इसके किनारो पर छोटे ULED प्रोजेक्टर के साथ एक नए प्रकार के डिस्प्ले आर्किटेक्चर का उपयोग किया गया है, जो प्रकाश को वेगगाइड लेंस में शूट करता है।
इसकी कीमत को लेकर सटीक जानकारी नहीं उपलब्ध है।