ब्लूस्काई की नीति एक्स के विपरीत, यूजर्स के पोस्ट से नहीं करेगी AI को प्रशिक्षित
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई ने घोषणा की है कि वह अपने यूजर्स की पोस्ट का उपयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए नहीं करेगी। ब्लूस्काई का यह फैसला मेटा और एक्स की AI नीतियों से बिल्कुल ही अलग है। कंपनी ने कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर कई कलाकार और क्रिएटर्स हैं, जो डाटा के इस्तेमाल को लेकर चिंतित हैं। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि उनका कंटेंट AI ट्रेनिंग के लिए नहीं इस्तेमाल किया जाएगा।
ब्लूस्काई इसलिए करती है AI का इस्तेमाल
ब्लूस्काई ने बताया कि वह AI का इस्तेमाल कंटेंट मॉडरेशन और डिस्कवर फीड में करता है, लेकिन यूजर्स की पोस्ट पर AI को सिखाने के लिए नहीं। कंपनी ने माना कि उसकी robots.txt फाइल OpenAI और गूगल जैसी कंपनियों को डाटा क्रॉल करने से नहीं रोकती। कंपनी ने यह भी कहा कि प्लेटफॉर्म की सार्वजनिक प्रकृति इसे रोकने में मुश्किल बनाती है। हालांकि, टीम इस पर चर्चा कर रही है कि बाहरी कंपनियां यूजर्स की सहमति का सम्मान कैसे करें।
तेजी से बढ़ रहे हैं ब्लूस्काई के यूजर्स
ब्लूस्काई ने अमेरिकी चुनाव के बाद तेजी पकड़ी और इस हफ्ते 1.5 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया। पिछले हफ्ते प्लेटफॉर्म से 10 लाख नए यूजर्स जुड़े हैं। इसके विपरीत, एक्स पर निष्क्रियता भी बढ़ी, जहां 7 नवंबर को 1,15 लाख से ज्यादा अमेरिकी यूजर्स ने अपने एक्स अकाउंट बंद कर दिए। चुनाव के समय ब्लूस्काई का वेब ट्रैफिक और एक्टिव यूजर्स तेजी से बढ़े। एलन मस्क के फैसलों के कारण एक्स की लोकप्रियता कम हो रही है।