ऐपल आईफोन 16 सीरीज हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऐपल ने आज (9 सितंबर) अपने 'इट्स ग्लोटाइम' लॉन्च कार्यक्रम में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस नए आईफोन सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं। आईफोन 16 सीरीज में कई अपग्रेड दिए गए हैं, जिसमें बड़ी स्क्रीन और बेहतर कैमरे शामिल हैं। आईफोन 16 बेस मॉडल में A18 और प्रो मॉडल में A18 प्रो चिपसेट दिया गया है। यह ऐपल इंटेलिजेंस से भी लैस है।
आईफोन 16 में है 6.1 इंच की डिस्प्ले
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 2,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ क्रमशः 6.1 इंच और 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही गैर प्रो मॉडल कंपनी के शक्तिशाली A18 चिपसेट से लैस हैं, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। यह चिपसेट हैंडसेट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर का उपयोग करने के दौरान भी बेहतर प्रोसेसिंग प्रदान करती है।
48MP का है मुख्य कैमरा
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 15 सीरीज के ही समान कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुए हैं। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में 48MP का मुख्य कैमरा है, जो f/1.6 अपर्चर और 2x ऑप्टिकल टेलीफोटो जूम सपोर्ट करता है। अल्ट्रा-वाइड एंगल के लिए इसमें 12MP का बिल्कुल नया कैमरा दिया गया है, जो आईफोन 15 से बेहतर तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम है। यह 4K रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
आईफोन 16 में मिलेंगे ये खास फीचर्स
आईफोन 16 में कई फीचर्स हैं। जैसे यदि आपको कोई रेस्टोरेंट दिखाई देता है तो आप बाहर से उसकी तस्वीर ले सकते हैं। फोन आपको उस रेस्टोरेंट के खुलने का समय और अन्य जानकारी बता देगा।
प्रो मॉडल में है पहले से बड़ी डिस्प्ले
आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। बेहतर प्रदर्शन के लिए ये दोनों हैंडसेट A18 प्रो चिपसेट के साथ पेश किए गए हैं, जो 8GB रैम से जुड़ा हुआ है। नए आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल में बेस स्टोरेज 128GB के जगह 256GB दिया गया है।
आईफोन 16 प्रो में है टेलीफोटो कैमरा
आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल में मुख्य कैमरा के रूप में 48MP का फ्यूजन कैमरा है, जो 2x टेलीफोटो जूम और f/1.78 अपर्चर सपोर्ट करते है। अल्ट्रा-वाइड के लिए भी 48MP का कैमरा मिलता है। टेलोफोटो लेंस के लिए कंपनी ने 12MP का कैमरा दिया है, जो 5x जम सपोर्ट करता है। कंपनी ने बताया है कि दोनों हैंडसेट में मिलने वाला कैमरा सेटअप डॉल्बी विजन में 120Hz में 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
आईफोन 16 सीरीज की कीमत
आईफोन 16 की कीमत 128GB स्टोरेज के लिए 799 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) है। आईफोन 16 प्लस के 128GB मॉडल की कीमत 899 डॉलर (लगभग 75,500 रुपये) है। आईफोन 16 सफेद और काले रंग के अलावा अल्ट्रामरीन, टील और गुलाबी रंग में उपलब्ध होगा। आईफोन 16 प्रो के 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 999 डॉलर (लगभग 83,899 रुपये) है। आईफोन 16 प्रो मैक्स के 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए आपको 1,199 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) का भुगतान करना होगा।
ऐपल इंटेलिजेंस की उपलब्धता
ऐपल ने कहा है कि यूजर्स आईफोन 16 सीरीज के साथ बिना किसी शुल्क के ऐपल इंटेलिजेंस का उपयोग अगले महीने से कर सकेंगे। अगले महीने यह अमेरिकी इंग्लिश भाषा में उपलब्ध होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और यूनाइटेड किंगडम (UK) में दिसंबर तक उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि अगले साल से यह चाइनीज, फ्रेंच, जापानी और स्पेनिश भाषा में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
पहली बार दुनियाभर में बिकेंगे भारत में बने नए आईफोन
ऐपल की मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन ने भारत में पहले ही आईफोन 16 मॉडल का उत्पादन शुरू कर दी है। आज लॉन्च होने के बाद 10-12 दिनों के भीतर भारत में बने आईफोन स्टोर पर आने की उम्मीद है। ऐसा पहली बार होगा कि भारत में बने आईफोन अब बिक्री की शुरुआत से ही दुनियाभर के शहरों में उपलब्ध होंगे। भारत में उत्पादन बढ़ाने के फैसले के पीछे ऐपल का उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीन पर निर्भरता कम करना है।