Page Loader
थ्रेड्स में मिलेगा टैग फोटो फीचर, यूजर्स ऐसे कर सकेंगे उपयोग 
थ्रेड्स टैग फोटो फीचर पर कर रही काम (तस्वीर: अनस्प्लैश)

थ्रेड्स में मिलेगा टैग फोटो फीचर, यूजर्स ऐसे कर सकेंगे उपयोग 

Sep 25, 2024
02:54 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को टक्कर देने के लिए मेटा अपने थ्रेड्स प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स को जोड़ रही है। रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुजी के अनुसार, कंपनी इन दिनों टैग फोटो नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसका उपयोग करके यूजर्स फोटो पोस्ट करने के दौरान किसी यूजर को टैग कर सकेंगे। यह फीचर एक्स में पहले से मिलने वाले टैग फोटो फीचर के समान ही काम करेगा।

उपयोग

कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?

थ्रेड्स में टैग फोटो फीचर का उपयोग करना काफी आसान होगा। प्लेटफॉर्म पर जब किसी पोस्ट में आप मीडिया फाइल के तौर पर किसी फोटो को चुनेंगे, तब आपको फोटो के निचले हिस्से में 'टैग' और 'अल्ट' लिखा विकल्प नजर आएगा। टैग विकल्प पर टैप करके आप उस फोटो में किसी को टैग कर सकेंगे और अल्ट पर टैप करके उस फोटो के बारे में आप विवरण जोड़ पाएंगे। आने वाले दिनों में यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध होगा।

फीचर्स

इन फीचर्स पर भी काम कर रही कंपनी

थ्रेड्स नए शेड्यूल, एनालिटिक्स और होमपेज को कस्टमाइज करने के लिए एक फीचर पर काम कर रही है। थ्रेड्स में वर्तमान में केवल एक पोस्ट को शेड्यूल करने की सुविधा मिलती है, लेकिन कंपनी जल्द मल्टी शेड्यूल फीचर पेश करेगी, जिसकी मदद से यूजर्स थ्रेड्स पर एक समय में कई पोस्ट को ड्राफ्ट कर पाएंगे। कंपनी ने कहा है कि जल्द ही ये फीचर्स सभी यूजर्स के लिए पेश किए जाएंगे।