व्हाट्सऐप का नया फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ग्रुप का नोटिफिकेशन मैनेज करना हुआ आसान
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी ने हाल ही में 'नोटिफिकेशन फॉर ग्रुप चैट्स' नामक एक नए फीचर को रोल आउट करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स के लिए ग्रुप चैट के नोटिफिकेशन को मैनेज करना काफी आसान हो जाएगा। यह उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा, जो ज्यादा संख्या में ग्रुप्स में जुड़े हुए हैं।
कैसे उपयोगी है नया फीचर?
व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के साथ यूजर्स चुन सकते हैं कि वे सभी ग्रुप मैसेजेस के लिए नोटिफिकेशन प्राप्त करें या सिर्फ उन्हीं मैसेजेस के लिए जिनमें उन्हें मेंशन किया गया हो या उन्हें जवाब दिया गया हो। यह बड़े ग्रुप्स में मदद करता है, क्योंकि इससे सिर्फ जरूरी नोटिफिकेशन मिलती हैं। इसके साथ ही ग्रुप म्यूट होने पर भी यूजर्स को जरूरी नोटिफिकेशन मिलता है। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
व्हाट्सऐप में आया नया गैलरी इंटरफेस
व्हाट्सऐप ने एक नया गैलरी इंटरफेस पेश किया है, जिससे फोटो और वीडियो भेजना आसान हो जाएगा। अब जब आप चैट में कैमरा आइकन पर क्लिक करेंगे, तो सीधे गैलरी खुल जाएगी, जहां आप कई फोटो और वीडियो एक साथ चुन सकते हैं। इसके अलावा, आप इन तस्वीरों को HD में भेजने के लिए एक विकल्प भी चुन सकते हैं। यह नई सुविधा फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।