व्हाट्सऐप में आया नया फीचर, यूजर्स ड्राफ्ट कर सकेंगे मैसेज
व्हाट्सऐप ने 'मैसेज ड्राफ्ट' नामक नया फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को अधूरे मैसेज को सेव करने में मदद करता है। जब कोई मैसेज अधूरा होता है, तो वह चैट में ड्राफ्ट के रूप में दिखाई देता है। यह फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है, जिससे यूजर्स मैसेज को फिर से खोल सकते हैं और उन्हें पूरा कर सकते हैं। इससे मैसेज खोने से बचता है और यूजर्स आसानी से अधूरे मैसेज पर ध्यान दे सकते हैं।
सभी के लिए उपलब्ध है यह फीचर
व्हाट्सऐप का मैसेज ड्राफ्ट फीचर यूजर्स के बातचीत को और आसान बनाता है। यह नया फीचर वैश्विक स्तर पर उपलब्ध है और यूजर्स को अधूरे मैसेज को आसानी से ट्रैक करने में मदद करता है। व्हाट्सऐप का कहना है कि यह फीचर यूजर्स का समय बचाने और उनके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए है। यह अपडेट ऐप को और अधिक सहज और यूजर्स-फ्रेंडली बनाता है, खासकर उन लोगों के लिए जो बड़ी संख्या में बातचीत करते हैं।
नोटिफिकेशन फॉर ग्रुप चैट्स फीचर भी व्हाट्सऐप ने किया पेश
व्हाट्सऐप ने 'नोटिफिकेशन फॉर ग्रुप चैट्स' फीचर पेश किया है, जिससे ग्रुप चैट के नोटिफिकेशन को मैनेज करना आसान हो जाएगा। अब यूजर्स यह चुन सकते हैं कि वे सभी ग्रुप मैसेजेस के नोटिफिकेशन प्राप्त करें या केवल उन्हीं मैसेजेस के नोटिफिकेशन मिलें, जिनमें उन्हें मेंशन किया गया हो या जवाब दिया गया हो। यह फीचर बड़े ग्रुप्स में मददगार है और ग्रुप म्यूट करने पर भी जरूरी नोटिफिकेशन मिलते हैं। यह एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।