शादी का निमंत्रण भेज ठगी कर रहें जालसाज, इस तरह रहें सुरक्षित
साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज इन दिनों नए-नए तरीके अपना रहे हैं। एक नए तरीके का साइबर घोटाला शादियों के मौसम में चल रहा है, जहां साइबर अपराधी व्हाट्सऐप के जरिए फर्जी शादी के निमंत्रण भेज रहे हैं। इस घोटाले में लोग अनजाने में हानिकारक फाइलें डाउनलोड कर लेते हैं, जो उनके फोन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ये अपराधी लोगों को इवेंट के निमंत्रण का लालच देते हैं, जिससे वे फाइल डाउनलोड करते हैं।
ऐसे ठगी कर रहें जालसाज
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी अनजान नंबर से भेजे गए शादी के निमंत्रण या अटैचमेंट वाली फाइलों का इस्तेमाल व्यक्तिगत डाटा चुराने और पैसे मांगने के लिए करते हैं। हिमाचल प्रदेश के साइबर अपराध विभाग के DIG मोहित चावला ने बताया कि इस प्रकार के फाइलों को डाउनलोड न करें। ये फाइलें आपके फोन में खतरनाक ऐप इंस्टॉल कर सकती हैं, जो आपके डिवाइस की निगरानी कर सकती हैं और आपके संपर्कों से धोखाधड़ी कर सकती हैं।
ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित ?
साइबर ठगी से बचने के लिए अनजान कॉल या मैसेज के निर्देशों पर भरोसा न करें। किसी भी अनजान फाइल को डाउनलोड करने से पहले उस फाइल की विश्वसनीयता की पुष्टि जरूर करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें और अनजान लोगों से वित्तीय लेनदेन से बचें। ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर अपराध सेल में शिकायत करें, ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके।