ब्लूस्काई का उपयोग करने वालों की संख्या बढ़ी, 1.5 करोड़ हुए यूजर्स
ब्लूस्काई ने हाल ही में 1.5 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार किया, क्योंकि पिछले हफ्ते 10 लाख यूज़र जुड़े थे। हालांकि, थ्रेड्स के मुकाबले ब्लूस्काई छोटा है, जिसमें 27.5 करोड़ करोड़ हैं, फिर भी ब्लूस्काई के बारे में यूजर्स में बढ़ती रुचि दिखाई दे रही है। थ्रेड्स पर 'ब्लूस्काई' ट्रेंड कर रहा है और 19,000 से अधिक पोस्ट हो चुकी हैं। एक महीने पहले, ब्लूस्काई के पास 90 लाख यूजर थे और अब यह ऐप स्टोर में टॉप पर है।
एक्स के यूजर्स घटे
सिमिलरवेब की रिपोर्ट के अनुसार, 7 नवंबर को 1.15 लाख से अधिक अमेरिकी यूजर्स ने अपने एक्स अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया कि चुनाव से पहले और बाद में ब्लूस्काई के वेब ट्रैफिक और दैनिक सक्रिय यूजर्स बढ़े और चुनाव के बाद यह थ्रेड्स से अधिक ट्रैफिक देखने को मिला। हालांकि, थ्रेड्स का मोबाइल उपयोग अभी भी ब्लूस्काई से बहुत अधिक है। दोनों सेवाएं ऐप-आधारित हैं, लेकिन वे वेब पर भी उपलब्ध हैं।
इस वजह से बढ़ रहें यूजर्स
ब्लूस्काई अपने बड़े प्रतिद्वंद्वियों से खुद को अलग करने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने नए यूजर्स के लिए कस्टम फीड, यूजर-निर्मित मॉडरेशन सेवाएं और स्टार्टर पैक जैसी नई सुविधाएं शुरू की हैं। ब्लूस्काई के COO रोज वांग ने कहा कि अब उपयोगकर्ता एक ही एल्गोरिदम से बंधे नहीं होंगे। यहां 50,000 अलग-अलग फीड हैं, जो समान रुचियों वाले लोगों से मिलने का मौका देते हैं और यूज़र अब अपनी पसंद का कंटेंट देख सकते हैं।