जियो क्लाउड पर कैसे करें मीडिया फाइल अपलोड? जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस ने हाल ही में जियो क्लाउड वेलकम ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें जियो यूजर्स को 100GB तक का स्टोरेज स्पेस फ्री में मिलेगा।
इससे आप अपने डिवाइस में मौजूद बड़ी मीडिया फाइल्स को जियोक्लाउड में सेव कर सकते हैं, जिससे इसके आने से गूगल और आईक्लाउड को कड़ी टक्कर मिलेगी।
गूगल यूजर्स को 15GB और आईक्लाउड 5GB का फ्री स्टोरेज स्पेस देती है।
आइए जानते हैं जियो क्लाउड पर फाइल्स को कैसे अपलोड करें।
जियो क्लाउड
क्या है जियो क्लाउड?
जियो क्लाउड एक ऐप है, जिसमें डिजिटली तौर पर डाटा को सिक्योर किया जाता है। इसमें यूजर अपने वीडियो और फोटोज को फोन से अलग सर्वर पर स्टोर कर सकता है।
बाद में यूजर दुनिया के किसी भी कोने से इंटरनेट की मदद से किसी भी मोबाइल पर इस डाटा को एक्सेस कर सकता है।
क्लाउड स्टोरेज डाटा स्टोरेज का एक तरीका है, जिसमें डिजिटली डाटा सिक्योर किया जाता है। इन सर्वर्स का मेंटेनेंस थर्ड पार्टी प्रोवाइडर करता है।
तरीका
ऐसे करें वीडियो और फोटो अपलोड
सबसे पहले जियो क्लाउड ऐप डाउनलोड कर लें। अगर, आप सभी डाटा फाइल्स या कंटेंट चुने बिना अपलोड करना चाहते हैं, तो सेटिंग्स स्क्रीन पर जाएं और ऑटो बैकअप को चालू करें।
अब उस फाइल प्रकार का चयन करें जिसे आप बैकअप में लेना चाहते हैं।
अगर, आप केवल फोटो, वीडियो, म्यूजिक या दस्तावेजों को अपलोड करना चाहते हैं, तो फाइल्स स्क्रीन पर 'अपलोड (+)' बटन पर क्लिक करें और उन फाइल्स का चयन करें जिन्हें अपलोड करना चाहते हैं।
डेस्कटॉप
डेस्कटॉप वर्जन का ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आप, जियो क्लाउड का डेस्कटॉप वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस पर फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक फाइल को अपने कंप्यूटर या मैकबुक से जियो क्लाउड फोल्डर में ले जाएं।
वेब से फाइल्स अपलोड करने के लिए 'अपलोड फाइल्स' विकल्प पर क्लिक करें।
अगर, आप एक साथ कई फाइल्स या फोल्डर्स को अपलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए जियो क्लाउड वेबसाइट पर उपलब्ध 'बल्क अपलोडर' का उपयोग किया जा सकता है।