Page Loader
इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए कैसे करें डिलीट? यहां जानिए आसान तरीका
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया काफी आसान है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए कैसे करें डिलीट? यहां जानिए आसान तरीका

Aug 31, 2024
03:38 pm

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम दुनिया के कुछ सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है। यह फोटो और वीडियो पर केंद्रित एक प्लेटफॉर्म है, जिससे इसका उपयोग करने के दौरान समय कैसे बीत जाता है पता नहीं चलता। रील्स फीचर आने के बाद से यूजर्स और अधिक समय शॉर्ट वीडियो देखने में बिता देते हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स को अकाउंट डिलीट करने की भी सुविधा देती है, आप आसानी से हमेशा के लिए अकाउंट डिलीट भी कर सकते हैं।

प्रक्रिया

इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें? 

इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप खोलें या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर अकाउंट लॉगिन करें और नीचे दाएं कोने में अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद अकाउंट सेटिंग्स तक पहुंचने के ऐप में ऊपरी-दाएं कोने में 3 लाइन मेनू आइकन और वेबसाइट पर गियर आइकन पर टैप करें। अब सेटिंग्स विकल्प पर और फिर अकाउंट सेंटर पर टैप करें।

प्रक्रिया

आगे की प्रक्रिया क्या है?

अब 'पर्सनल डिटेल्स' विकल्प पर क्लिक करके 'अकाउंट ओनरशिप एंड कंट्रोल' पर क्लिक करें। यहां अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट करने के लिए आपको 'डीएक्टिवेट और डिलीट' विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके इंस्टाग्राम का अपना अकाउंट चुने और 'डिलीट अकाउंट' पर क्लिक करके 'कंटिन्यू' पर क्लिक करें। अब आपका अकाउंट 30 दिनों के लिए डीएक्टिवेट रहेगा और उसके बाद हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।