यूट्यूब म्यूजिक कंपनियों से कर रही बातचीत, गानों के लिए बनाएगी AI टूल
गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, चार्ली एक्ससीएक्स, जॉन लीजेंड और टी-पेन जैसे मशहूर कलाकारों की शैली में म्यूजिक बनाने वाले एक जनरेटिव AI फीचर की शुरुआत करने के बाद यूट्यूब अब कई लोकप्रिय म्यूजिक कंपनियों से और संगीतकारों को क्लोन करने की अनुमति मांग रही है।
इन म्यूजिक कंपनियों से यूट्यूब की चल रही बातचीत
यूट्यूब यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप (UMG), सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट और वार्नर रिकॉर्ड्स जैसे म्यूजिक कंपनियों से बातचीत कर रही है। इन कंपनियों को अपने AI म्यूजिक टूल्स को कानूनी रूप से प्रशिक्षित करने के लिए उनके गानों को लाइसेंस देने के बदले में एकमुश्त नकद देने की पेशकश कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफॉर्म दर्जनों कलाकारों से म्यूजिक का लाइसेंस लेना चाह रही है, जिसका उपयोग नए AI टूल्स को प्रशिक्षित करने के लिए किया जाएगा।
इसी साल लॉन्च करना चाहती है यूट्यूब अपना AI टूल
यूट्यूब म्यूजिक कंपनियों से जल्द ही उनके कंटेंट के लाइसेंस को लेकर सौदा करना चाहती है। कंपनी का लक्ष्य इसी साल अपने AI टूल्स को लॉन्च करने का है। इन लाइसेंसों के लिए यूट्यूब जो शुल्क म्यूजिक कंपनियों को देने के लिए तैयार है अभी तक उसका खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट कहती है कि ये रॉयल्टी-आधारित व्यवस्थाओं के बजाय एकमुश्त भुगतान होंगे। यूट्यूब ने इस बातचीत को लेकर आधिकारिक तौर पर प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।