यूट्यूब प्रीमियम के नए प्लांस लॉन्च करेगी कंपनी, फीचर्स भी आएंगे नए
वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज यूट्यूब कथित तौर पर अपने यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए नए प्लांस पर काम कर रही है। यूट्यूब भारत में फिलहाल यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को केवल 5 प्लांस उपलब्ध कराती है, जिसमें 1 फैमिली प्लान समेत 4 अन्य शामिल हैं। नए प्लांस में अन्य फैमिली प्लान यूजर्स को मिल सकते हैं। नए प्लांस को लेकर जानकारी यूट्यूब टीम की सदस्य हेजल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी है।
यूट्यूब प्रीमियम में मिलते हैं कौन-कौन से लाभ?
यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता लेने पर यूजर्स को ऑफलाइन वीडियो देखने के लिए डाउनलोड करने की सुविधा, यूट्यूब म्यूजिक लाइब्रेरी तक विज्ञापन मुक्त तरीके से पहुंच और यूट्यूब वीडियो भी विज्ञापन मुक्त तरीके से देख पाते हैं। यूट्यूब टीम की सदस्य ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि आगामी प्लांस के तहत कितने सदस्य एक सब्सक्रिप्शन का उपयोग कर पाएंगे। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर प्लांस को लेकर जानकारी नहीं दी है।
यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर्स
यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए नए फीचर्स भी जोड़ रही है। हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया AI-संचालित 'जंप अहेड' फीचर iOS यूजर्स के लिए भी अगले कुछ हफ्तों में आएगा। इसके साथ ही प्रीमियम यूजर्स यूट्यूब शॉर्ट्स को पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में देख पाएंगे। यह एक ऐसा फीचर है जो टिक-टॉक पर पहले से ही उपलब्ध है। यूट्यूब ने हाल ही में गलत लोकेशन का उपयोग करके खरीदे गए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को रद्द कर दिया है।