#NewsBytesExplainer: जियो और एयरटेल के एयरफाइबर में क्या अंतर हैं, दोनों में अपने लिए किसे चुनें?
देश में फाइबर केबल आधारित इंटरनेट सुविधा वायरलेस तरीके से इंटरनेट उपलब्ध कराए जाने की दिशा में बढ़ रही है। रिलायंस ने हाल ही में जियो एयरफाइबर नाम की सर्विस शुरू की है। इससे पहले पिछले महीने एयरटेल ने भी इसी तरह की फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस पेश की थी, जिसे एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर नाम दिया गया। आइये जानते हैं कि एयरफाइबरक्या है और इन दोनों में से आपके लिए बेहतर विकल्प कौन-सा रहेगा।
क्या है एयरफाइबर?
एयरफाइबर बिना किसी टेलीफोन लाइन या फाइबर केबल के ब्रॉडबैंड जैसी इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। इसमें पास के मोबाइल टावर से रेडियो सिग्नल के जरिए इंटरनेट दिया जाता है। ऐसे में एयरफाइबर में इंटरनेट की स्पीड टॉवर के सिग्नल पर निर्भर होती है। वायरलेस होने की वजह से एयरफाइबर से वहां भी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सकती है, जहां ब्राडबैंड कनेक्शन नहीं पहुंच पाता। वायरलेस होने की वजह से इसमें तार कटने या टूटने जैसी गड़बड़ी की संभावना नहीं होती।
उपलब्धता के मामले में जियो एयरफाइबर है आगे
एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर वर्तमान में केवल 2 शहरों दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध है। दूसरी तरफ जियो एयरफाइबर अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुबई और पुणे समेत 8 शहरों में उपलब्ध है। हालांकि, दोनों ही कंपनियां अपनी इस सर्विस को अन्य शहरों तक पहुंचाने की योजना बना रही हैं। यह भी लगभग तय है कि आने वाले समय में दोनों ही सर्विस लगभग सभी बड़े शहरों और क्षेत्रों में होगी। फिलहाल उपलब्धता के मामले में जियो एयरफाइबर आगे है।
पोर्टेबिलिटी और इंस्टालेशन में एयरटेल एयरफाइबर है बढ़िया
एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है। इसे एक्सट्रीम एयरफाइबर ऐप का उपयोग करके खुद से ही इंस्टाल किया जा सकता है। यानी डिवाइस खरीद कर इसे तुरंत चालू कर इस्तेमाल किया जा सकता है। रिलायंस के जियो एयरफाइबर के लिए कंपनी द्वारा छत पर या घर के बाहर कहीं एक आउटडोर यूनिट की स्थापना करने की आवश्यकता होती है। ऐसे में जब पोर्टेबिलिटी और इंस्टालेशन में आसानी की बात आती है तो एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर विजेता है।
जियो एयरफाइबर के साथ मिलता है OTT और HD चैनल का सब्सक्रिप्शन
जियो एयरफाइबर नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जियोसिनेमा सहित लगभग 16 OTT प्लेटफॉर्म और 550 से अधिक डिजिटल HD चैनल का सब्सक्रिप्शन देता है। इसके अलावा जियो एक 4K स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स, वॉयस रिमोट भी देती है और इनके लिए कंपनी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेती। दूसरी तरफ एयरटेल ऐसा कोई लाभ नहीं देती। ऐसे में यदि जो लोग इंटरनेट के अलावा अन्य चीजें भी चाहते हैं तो उनके लिए जियो एयरफाइबर अच्छा विकल्प हो सकता है।
एयरटेल फाइबर में अभी दिया जा रहा है सिर्फ एक प्लान
एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर केवल एक प्लान पेश करता है, जिसकी कीमत 6 महीने के लिए 4,435 रुपये (GST छोड़कर) है। यह 100Mbps तक की अधिकतम स्पीड प्रदान करता है। इसके साथ ही हार्डवेयर डिवाइस के लिए 2,500 रुपये की सिक्योरिटी राशि ली जाएगी, जो रिफंडेबल है। एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर का रिचार्ज प्लान 799 रुपये से शुरू होता है, जिसमें 100mbps तक डाउनलोड स्पीड मिलती है। इससे एक साथ 64 डिवाइसों को कनेक्ट कर सकते हैं।
जियो एयरफाइबर में सभी की जरूरत के हिसाब से हैं कई प्लान
जियो एयरफाइबर सभी तरह के ग्राहकों की जरूरत और उनके बजट के हिसाब से अलग-अलग स्पीड और कीमत वाले प्लान प्रदान करती है। इसके प्लान की शुरुआत 599 रुपये से होती है, जिसमें 30mbps की स्पीड मिलती है। 899 और 1,199 रुपये प्लान में 100mbps तक की स्पीड मिलती है। एयरफाइबर के 1,499 रुपये वाले प्लान में 300mbps की स्पीड मिलती है। 500mbps स्पीड और 1gbps स्पीड के लिए 2,499 रुपये 3,999 रुपये वाला प्लान लेना होगा।
एयरटेल और जियो फाइबर को बुक करने का तरीका
एयरटेल के एक्स्ट्रीम फाइबर के लिए ग्राहक नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जा सकते हैं। इसे एयरटेल ऐप से भी बुक किया जा सकता है। जियो के एयरफाइबर की सर्विस के लिए ग्राहक 60008-60008 पर मिस कॉल करके इसे व्हाट्सऐप के जरिए बुक कर सकते हैं। इसके अलावा इसे जियो की वेबसाइट के जरिए भी बुक कर सकते हैं और पास के जियो स्टोर पर जाकर भी इसे बुक किया जा सकता है।