जियोफोन नेक्स्ट पर मिल रहा 2,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें नई कीमत
रिलांयस ने अपना स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट पिछले साल 2021 में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 6,499 रुपये तय की गई थी। अब कंपनी इस स्मार्टफोन को खरीदने पर ऑफर पेश कर रही है, जिससे इसकी कीमत 2,000 रुपये कम हो जाएगी। इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में आठ मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
एक्सचेंज ऑफर के तहत 4,499 रुपये होगी नई कीमत
एक्सचेंज ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन में 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसकी नई कीमत 4,499 रुपये हो जाएगी। जियोफोन नेक्स्ट पर 2,000 रुपये की छूट पाने के लिए आपको पास 4G स्मार्टफोन होना चाहिए, जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हों। रिलायंस कंपनी की तरफ से यह एक्सचेंज ऑफर सीमित समय के लिए दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए आप रिलायंस जियो की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
फोन खरीदने पर मिल रहे चार प्लान
पहला प्लान- 24 महीने और 18 महीने के EMI ऑप्शन पर 350 रुपये और 300 रुपये प्रति महीने की पेशकश करते हैं, जिसमें 5GB डेटा, 100 मिनट कॉलिंग के अलावा 100 SMS प्रति महीने दिए जा रहे हैं। दूसरा प्लान- 24 महीने और 18 महीने के EMI ऑप्शन पर 500 रुपये और 450 रुपये प्रति महीने की पेशकश करते हैं, जिसमें हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति महीने मिल रहे हैं।
जानें क्या है तीसरा और चौथा प्लान
तीसरा प्लान- 24 महीने और 18 महीने के EMI ऑप्शन पर 550 रुपये और 500 रुपये प्रति महीने की पेशकश करते हैं, जिसमें हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति महीने मिल रहे हैं। चौथा प्लान- 24 महीने और 18 महीने के EMI ऑप्शन पर 600 रुपये और 550 रुपये प्रति महीने की पेशकश करते हैं, जिसमें हर दिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति महीने मिल रहे हैं।
जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन में 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन QM215 प्रोसेसर और एड्रेनो 308 GPU का इस्तेमाल हुआ है। यह फोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3,500mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
रिलायंस जियो भारत में ब्रॉडबैंड, मोबाइल, टेलीफोन के साथ और भी कई डिजिटल सेवा उपलब्ध कराने वाली एक भारतीय कंपनी है। इस कंपनी का मुख्य हैडक्वार्टर नवी मुंबई महाराष्ट्र में है और देश में इसका सब्सक्राइबर बेस सबसे बड़ा है।