HP का ये लैपटॉप खरीदने पर रिलायंस डिजिटल दे रहा 100GB डाटा, जानें ऑफर
नया HP स्मार्ट सिम लेपटॉप खरीदने पर रिलायंस डिजिटल 100GB का मुफ्त इंटरनेट डाटा दे रहा है। कंपनी के मुताबिक, HP स्मार्ट सिम लाइफ अपनी तरह का पहला स्मार्ट LTE लैपटॉप ऑफर है जो यूजर्स को 100GB डाटा के साथ जियो डिजिटल लाइफ के भी लाभ का आनंद ले सकते हैं। यह सौदा उन लोगों के लिए सही साबित हो सकता है, जो वर्क फ्रॉम होम या ज्यादा समय इंटरनेट पर देते हैं।
इन लैपटॉप पर रिलांयस डिजिटल दे रहा ऑफर
रिलायंस डिजिटल का यह ऑफर चुनिंदा लैपटॉप पर ही लागू रहता है और एक जियो HP स्मार्ट सिम की आवश्यकता होगी। मतलब, ग्राहक को एक नए जियो सिम की सदस्यता लेनी पड़ेगी, जिसकी कीमत 1,500 रुपये होगी। इसकी वैधता 365 दिनों के लिए होगी। फिलहाल, यह ऑफर HP लैपटॉप मॉडल HP 14ef1003tu और HP 14ef1002tu पर उपलब्ध है। यह लैपटॉप खरीदने के लिए ग्राहक को निकटतम रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाना होगा।
लैपटॉप खरीदने पर फ्री मिलेगा जियो सिम
अगर ग्राहक रिलायंस डिजिटल स्टोर से एलिजिब लैपटॉप को खरीदते हैं तो उसे एक नया जियो सिम फ्री में उपलब्ध होगा।। इस सिम पर एक साल के लिए 100GB इंटरनेट डाटा मुफ्त मिलेगा। अगर एक साल के अंदर 100GB इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है तो नेट की स्पीड 64kbps कम हो जाएगी। हाई स्पीड 4G इंटरनेट डाटा के लिए यूजर्स को 'माय जियो' या www.jio.com से उपयुक्त प्लान का रिचार्ज चुन सकते हैं।
रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीदना होगा लैपटॉप
अगर आप लैपटॉप को ऑफलाइन माध्यम से खरीदने चाहते हैं तो आपको निकटतम रिलायंस डिजिटल स्टोर जाना होगा। लैपटॉप खरीदने के साथ जियो सिम एक्टिव कराना होगा और अपनी आइडेंटी प्रूफ संबंधित दस्तावेज देने होंगे।
ऑनलाइन खरीदने पर सात दिनों के अंदर कराएं सिम एक्टिव
अगर आपने लैपटॉप को ऑनलाइन खरीदा है तो खरीद के सात दिनों के अंदर निकटतम रिलायंस डिजिटल स्टोर जाना होगा। यहां पर आपको लैपटॉप का पर्चेस इनवॉइस स्टोर एग्जीक्यूटिव को दिखाना होगा, जिसके बाद वह 100GB डाटा ऑफर जियो कनेक्शन एक्टिव करेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपनी पर्सनल जानकारी दें। एक्टिव होने के बाद सिम को HP स्मार्ट सिम लैपटॉप में डालें। इसके बाद आपके लैपटॉप पर इंटरनेट चालू हो जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
रिलायंस जियो की शुरुआत 2016 में हुई थी। फ्री ऑफर्स, सस्ते प्लान्स ने जियो को कुछ ही समय में लोकप्रिय बना दिया। जुन में मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया और अब उनके बेटे आकाश अंबानी नए चेयरमैन हैं।