गूगल पिक्सल 9 सीरीज 13 अगस्त को होगी लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
गूगल सितंबर में ऐपल के आईफोन 16 की रिलीज से पहले 13 अगस्त को पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसमें पिक्सल 9 और पिक्सल 9 प्रो मॉडल शामिल होंगे। कंपनी 13 अगस्त को मेड बाय गूगल इवेंट आयोजित करने वाली है। इसी इवेंट में पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। आगामी स्मार्टफोन सीरीज के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इससे जुड़ी लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं।
प्रो मॉडल 2 डिस्प्ले आकार में होगी उपलब्ध
रिपोर्ट के अनुसार, पिक्सल 9 सीरीज में डिजाइन और प्रदर्शन के मोर्चे पर बड़ा अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। कंपनी पिक्सल 9 प्रो मॉडल को 2 डिस्प्ले आकार में उपलब्ध होगी, जिसमें बेस मॉडल में 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी और XL मॉडल में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। दोनों डिस्प्ले FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली OLED डिस्प्ले होगी। पिक्सल 9 प्रो मॉडल में पीछे की तरफ 3 कैमरे होंगे।
इस चिपसेट के साथ आएंगे स्मार्टफोन
आगामी पिक्सल 9 सीरीज कंपनी के टेंसर G4 चिपसेट से लैस होंगे, जो गूगल का एक कस्टम चिपसेट है। सैमसंग के साथ विकसित, यह चिपसेट बेहतर थर्मल प्रबंधन और दक्षता प्रदान करेगा। पिक्सल 9 प्रो मॉडल 16GB तक रैम के साथ आ सकते हैं, जो विशेष रूप से AI-संचालित काम के लिए मल्टीटास्किंग और बेहतर प्रदर्शन की अनुमति देता है। गूगल इसमें एडेप्टिव टच नामक एक नया फीचर पेश कर सकती है, जो स्क्रीन की प्रतिक्रिया को बढ़ाता है।