Page Loader
रात में कार ड्राइव करते समय हेडलाइट की चकाचौंध से कैसे करें बचाव? अपनाएं ये तरीके 
रात के समय गाड़ी चलाते समय सामने वाले वाहनों की हेडलाइट से चकाचौंध हो जाती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

रात में कार ड्राइव करते समय हेडलाइट की चकाचौंध से कैसे करें बचाव? अपनाएं ये तरीके 

Jun 16, 2024
04:15 pm

क्या है खबर?

रात के समय कार चलाना चुनौतीपूर्ण होता है। थोड़ी-सी चूक भारी पड़कर दुर्घटना का कारण बन जाती है। ऐसे में गाड़ी चलाते समय सतर्क रहने की जरूरत होती है। रात में ड्राइविंग के दौरान चालक को सबसे ज्यादा सामने वाले वाले वाहनों के हेडलाइट की रोशनी से होने वाली परेशानी झेलनी पड़ती है। कुछ टिप्स का इस्तेमाल कर इससे राहत पा सकते हैं। आइये जानते हैं सामने वाले वाहन की हेडलाइट्स से होने वाली चकाचौंध को कैसे कम करें।

विंडशील्ड 

विंडशील्ड को रखें अच्छी तरह से साफ 

अंधेरे में गाड़ी चलाने से पहले विंडशील्ड अंदर-बाहर से अच्छी तरह से साफ होनी चाहिए, क्योंकि इसके गंदा होने पर चालक को सड़क का दृश्य साफ दिखाई नहीं देता है। इसके अलावा, विंडशील्ड वाइपर के किनारों से गंदगी और खराब रबर हटाने के लिए इसे ग्लास क्लीनर से साफ करना जरूरी है। हेडलाइट्स में गंदगी जमा नहीं रहनी चाहिए, क्योंकि गंदगी हेडलैंप की रोशनी को फैलाकर सामने वाले वाहन के चालक की आंखों में चकाचौंध पैदा कर सकती है।

रियरव्यू मिरर

रियरव्यू मिरर को रात के हिसाब से करें एडजेस्ट 

सुरक्षित ड्राइविंग के लिए रियरव्यू मिरर को रात के हिसाब से एडजेस्ट करने की जरूरत होती है। इसके लिए बाएं मिरर को बाईं ओर ऐसे झुकाए, ताकि पीछे का बायां कोना दिखे और ऐसा ही दाएं मिरर के साथ करें। साथ ही कुछ गाड़ियों में रियरव्यू मिरर नाइट सेटिंग के साथ आते हैं। इसके अलावा सामने वाले ट्रैफिक की हेडलाइट्स को सीधे देखने के बजाय नीचे या बाईं ओर देखना चाहिए। गाड़ी की गति धीमी रखना भी सुरक्षित होता है।