Page Loader
कार के एयर वेंट को कैसे करें साफ? यहां जानिए आसान टिप्स 
कार के एयर वेंट साफ नहीं करने पर हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार के एयर वेंट को कैसे करें साफ? यहां जानिए आसान टिप्स 

Jun 16, 2024
09:56 am

क्या है खबर?

गर्मी में कार के अंदर एयर कंडीशनर (AC) की ठंड़ी और ताजा हवा सफर का आनंद दोगुना कर देती है। कई बार अंदर दुर्गंध आने लगती है। ऐसे में कार मालिक पूरे इंटीरियर को साफ करने में लग जाते हैं, लेकिन एयर वेंट की अनदेखी कर देते हैं। हकीकत में एयर वेंट को सबसे पहले साफ किया जाना चाहिए, क्योंकि ये ही हवा की गुणवत्ता निर्धारित करते हैं। आइये जानते हैं एयर वेंट को घर पर कैसे साफ करें।

डस्टिंग 

डस्टिंग से जमा नहीं होगी धूल-मिट्‌टी 

एयर वेंट में धूल-मिट्टी जमने से रोकने के लिए रोजाना डस्टिंग करना बेहद जरूरी है। कपड़े की मदद से आप इन पर जमा धूल को साफ कर सकते हैं। साथ ही एयर वेंट को साफ करने के लिए आपको फोम पेंट-ब्रश की आवश्यकता होगी, क्योंकि यह छिपे हुए हिस्सों और स्लैट्स तक पहुंच जाता है। इसके अलावा डिटर्जेंट लिकर या फिर गर्म पानी में सिरका या नींबू का रस मिलाकर भी सफाई के लिए काम में ले सकते हैं।

तरीका 

पंखा चलाने से धूल-मिट्‌टी निकल जाएगी बाहर 

AC वेंट की सफाई के लिए ब्रश को डिटर्जेंट में डुबोकर स्लैट्स के हर हिस्से में लगाएं। जिन हिस्सों में ब्रश नहीं पहुंच पाता, वहां लकड़ी में रुई लपेटकर साफ करें। डैशबोर्ड के नीचे लगे वेंट को साफ करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इन पर ध्यान कम जाता है। इसके अलावा नियमित AC को बंद रखकर कुछ देर पंखा चलाने से धूल-मिट्‌टी बाहर निकल जाती है। दुर्गंध को दूर करने के लिए एयरवेंट पर कीटाणुनाशक का छिड़काव कर सकते हैं।