ओप्पो रेनो 12 सीरीज भारत में इन AI फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो जल्द ही भारतीय बाजार में ओप्पो रेनो 12 5G और रेनो 12 प्रो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। आगामी दोनों स्मार्टफोन एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैमरा फीचर्स से लैस हैं, जिन्हें एडिटिंग की जरूरत के बिना अच्छी फोटो खींचने के लिए डिजाइन किया गया है। इन AI फीचर्स में AI बेस्ट फेस, AI इरेजर 2.0, AI स्टूडियो और AI क्लियर फेस शामिल हैं।
फोटोग्राफी के लिए मिलेगा AI
आगामी स्मार्टफोन में AI इरेजर 2.0 फीचर मिलेगा। यह टूल एक टैप से बैकग्राउंड की चीजें पहचान सकता है और उसे हटाकर कुछ जोड़ सकता है। इस फीचर में AI क्लियर फेस तकनीक है, जो चेहरे की बनावट, बाल और भौंहों के HD विवरण उत्पन्न करके फोटोग्राफिक अनुभव को और बेहतर बनाती है। इसमें AI स्टूडियो फीचर है, जो फोटो को डिजिटल अवतार में बदलने की अनुमति देगी। यह बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए भी AI का उपयोग करेगी।
मिलेंगे ये अन्य AI फीचर्स
रेनो 12 सीरीज में गूगल जेमिनी LLM द्वारा संचालित एक AI टूलबॉक्स शामिल है, जो सवालों के जवाब दे सकता है और बातचीत कर सकता है। इसमें AI क्लियर वॉयस फीचर भी है, जो बैकग्राउंड शोर को 40dB तक कम करने और मानवीय आवाज को बेहतर बनाने के लिए एल्गोरिदम का उपयोग करती है। इस फीचर से कॉन्सर्ट जैसे शोर भरे वातावरण में भी व्हाट्सऐप और जूम जैसे प्लेटफॉर्म पर साफ आवाज में बातचीत कर सकते है।